रेलवे अपनी सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर विकास कार्य करता रहता है. इसी कड़ी में रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में स्थित सुरेमनपुर-रेवती स्टेशनों के मध्य कट-कनेक्शन का कार्य किया जाना है. जिसकी वजह से इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट, शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण किया गया है. अगर आप इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हम आपको उन सभी प्रभावित ट्रेनों की सूची दे रहे हैं. ताकि आपको सफर के दौरान परेशानी का सामना ना करना पड़े.
रद्द ट्रेनें
> छपरा से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
> औड़िहार से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
> छपरा से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
> वाराणसी सिटी से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
> सीवान से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
> छपरा से 08 फरवरी, 2023 का प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09066 छपरा-सूरत विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.
> छपरा से 08 फरवरी, 2023 का प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी. .
> दरभंगा से 08 फरवरी, 2023 का प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी.
ट्रेनों का शार्ट आरिजिनेशन
>बलिया से 08 फरवरी, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस छपरा से चलायी जायेगी.
>बलिया से 08 फरवरी, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस छपरा से चलायी जायेगी.
नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
बरौनी से 08 फरवरी, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
> आनन्द विहार टर्मिनस से 08 फरवरी, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 110 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
> अमृतसर से 08 फरवरी, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
> बरौनी से 09 फरवरी, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
> डा.अम्बेडकर नगर से 9 फरवरी, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19305 डा0 अम्बेडकर नगर-कमख्या एक्सप्रेस 20 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.