सीएम धामी के दौरे पर काले झंडे दिखाकर कर किया गया विरोध

हल्द्वानी| हल्द्वानी में एक दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सारे काफिले को गौला समिति संघर्ष और यूथ कांग्रेस के कई प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया और पुलिस ने उन सबको गिरफ्तार कर लिया। सीएम धामी आंवला गेट के पास सीवरेज ट्रीटमेंट और लीगेसी वेस्ट प्लांट का उद्घाटन करने के लिए गए थे और फिर उसी समय कांग्रेस नेता हेमन्त साहू ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया और उसी के चलते उसको गिरफ्तार कर लिया गया। सभी प्रदर्शनकारी अंकित हत्याकांड और पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करने के लिए बोल रहे है। उनका यह भी कहना है की सरकार जोशीमठ के लिए क्या कर रही है वह आपदा ग्रस्त लोगों को राहत तक नहीं दी जा रही है। जोशीमठ में आई आपदा के कारण तो आम जनता परेशान है और सरकार उनके बारे में सोच तक नहीं रही है और इसके अलावा सरकार भर्ती घोटाले को लेकर भी दोषियों कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। उस समय प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई।

सीएम धामी के हल्द्वानी आने पर गोला संघर्ष समिति  के नेताओं ने भी काले झंडे दिखाकर विरोध किया फिर पुलिस ने समिति नेता पम्मी सैफी के साथ साथ 50-60 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। गोला खनन संघर्ष समिति 108 क्विंटल से अधिक वाहन की निकासी पर प्रतिबंध की व्यवस्था खत्म किए जाने का विरोध कर रहे है। पहले गोल नदी में 108 क्विंटल खनिज से अधिक निकालने जाने पर संबंधित डंपर को एक दिन के लिए खनन से रोक दिया जा रहा था। अब शासन से यह व्यवस्था को बिल्कुल खत्म  कर दिया है। इनका यह भी कहना था की सरकार कोई भी वो काम गिनवा दे जिससे की जनता को राहत के साथ सुविधा भी मिलती हो। प्रदर्शनकारियो ने काले झंडे के साथ काले गुबारे छोड़ कर प्रदर्शन किया।

About Post Author