गणतंत्र दिवस पर नेपाल-भारत बॉडर पर चौकसी तेज़

गणतंत्र दिवस के मौके पर देश में आतंकी खतरों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर है।

 

महराजगंज से सटे भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। एसएसबी व पुलिस के द्वारा सीमा पर जगह जगह जांच पड़ताल की जा रही है। गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षात्मक कार्यवाई के मद्देनजर आंतरिक सुरक्षा कड़ी करने के साथ सीमा पर अलर्ट जारी है। भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर डॉग स्क्वायड और सीसीटीवी के माध्यम से नेपाल से हर आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही सुरक्षा जांच की जा रही है। वही भारत नेपाल की खुली सीमा होने के कारण एसएसबी और पुलिस के जवान बॉर्डर पर पैट्रोलिंग भी कर रहे है।

 

महिलाओं की तलाशी के लिए महिला जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। एसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत नेपाल की सीमा पूरी तरह से अलर्ट है। सीमा पर विशेष रूप से जांच और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सभी आने जाने वाले वाहनों और लोगो की और उनके सामानों की जांच की जा रही है।

 

About Post Author