कानपुर में पुलिस हिरासत में पिटाई से जान गंवाने वाले बलवंत सिंह प्रकरण की जांच अब एसपी कन्नौज के नेतृत्व वाली एसआइटी करेगी। वहीं शासन के निर्देश पर नई एसआइटी का गठन किया गया है। जिसमें सीओ तिर्वा को मुख्य विवेचक बनाया गया है। एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि शासन ने बलवंत सिंह प्रकरण की जांच के लिए शासन के निर्देश पर एसपी कन्नौज कुंवर अनुपम सिंह के नेतृत्व में नई एसआइटी का गठन किया है।
नई SIT मामले की जांच करेगी
एक तरफ जहां नई एसआईटी है तो वहीं पूर्व में बनी एसआइटी के पास आरोपित पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी रहेगी। नई एसआइटी में सीओ तिर्वा शिव प्रताप को मुख्य विवेचक बनाया गया है। इंस्पेक्टर मदन गोपाल गुप्ता, इंस्पेक्टर विरेंद्र विक्रम पांडेय, एस इंस्पेक्टर धीरज कुमार, सब इंस्पेक्टर राजकुमार और दो सिपाही एसआइटी में शामिल किए गए हैं। एसपी कन्नौज कुंवर अनुपम सिंह के साथ एसआइटी में शामिल पुलिसकर्मियों ने बलवंत के परिवार के बारे में थाने में पुलिसकर्मियों से जानकारी ली। एसपी कन्नौज ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है।
छह टीमें दे रहीं दबिश
बता दें कि बलवंत सिंह प्रकरण में हत्या में नामजद फरार पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें लगी हुई हैं। इस मामले में एसपी सुनीति ने जानकारी दी की दबिश के लिए दिल्ली गई टीम लौट आई है। वहीं एक टीम प्रयागराज में डेरा डाले हुए है। निलंबित एसओजी प्रभारी की गिरफ्तारी के साथ ही तीन और आरोपित पकड़े गए हैं। जबकि बाकी पकड़ से दूर हैं। एक टीम ने मुंगीसापुर, शिवली व भोगनीपुर से आरोपितों के रिश्तेदारों व परिचितों को उठाकर पूछताछ की है। वहीं तीन टीमों को उन्नाव, जालौन व इटावा भेजा गया है।
ये भी पढ़ें-बंगाल में अभिव्यक्ति की आजादी पर अमिताभ बच्चन ने दिया ऐसा बयान, जिसे सुन हर कोई दे रहा रिएक्शन