अखिलेश यादव ने सांसद डॉ एसटी हसन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सांसद डॉ. एसटी हसन को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है। बता दें कि डॉ. एसटी हसन मुरादाबाद से लोक सभा सांसद हैं।
वहीं यूपी में रामपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। वहीं सपा ने दो सीटों पर जीत के बाद भी सपा गठबंधन के लिए सबसे ज्यादा चिंता की बात आजम खान के गढ़ में पार्टी की हार है। बीजेपी के आकाश सक्सेना ने इस सीट पर जीत दर्ज है। इस हार के बाद मुद्दा गरमा गया। रामपुर उपचुनाव की हार पर जब अखिलेश यादव से सवाल हुआ तो वे भड़क गए।
अखिलेश ने कहा कि , “रामपुर का जो चुनाव है वो चुनाव नहीं हुआ, वहां प्रशासन ने वोट लूट लिया है।पुराने चुनाव आयोग के अगर आप आंकड़े बूथ वार देखेंगे तो पाएंगे कि जहां जितना वोट पड़ता था, उतना वोट वहां नहीं पड़ा है. इस बार प्रशासन ने पुलिस लगाकर वोट नहीं डालने दिया है। अखिलेश ने कहा कि इलेक्शन कमीशन तो इस बात का प्रचार करता था कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालें।”
ये भी पढ़ें-बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, ‘ 2025 में महागठबंधन को तेजस्वी यादव करेंगे लीड’