उत्तराखंड में सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद बच्चों ने लगातार परीक्षा को रद्द करने को बोल रहे है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर बैठक करने के बाद परीक्षा को रद्द करने और फिर दोबारा से नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है। उत्तराखंड मे uksssc के पेपर लीक होने को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी हंगामा मचा हुआ है जब यह मामला सामने आया है तो बाकी बच्चों ने परीक्षा को रद्द करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को बैठक की थी जिसमे यह फैसला लिया है। उन्होंने बैठक के बाद कहा की जिन भर्तियों में अनियमितता के साक्ष्य मिले है वह भर्तियां रद्द की जाएगी और इसके साथ साथ की uksssc पेपर लीक मामले को लेकर जांच को तेजी से किया जाएगा और इसके साथ भी यह सुनने में आया है की दोषियों की संपाती को भी जब्त किया जाएगा। धामी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए है की दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाएगा। धामी ने यह भी कहा की जो परीक्षा साफ सुथरी के साथ ली जा रही है उनको रद्द नहीं किया जाएगा और लोगों का चयन घोटाले के जरिए हुआ है उनकी नियुक्ति को भी रद्द किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए। uksssc के अच्छे कामकाज के लिए एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जानी चाहिए। उन्होंने ने यह भी साफ कहा की अब युवाओं के हित का ध्यान रखा जाएगा और उनको निराश नहीं होना पड़ेगा।