सुनिधि चौहान के लाइव कॉन्सर्ट में 2000 करोड़ी फिल्म की एक्ट्रेस की सरप्राइज एंट्री, डांस देख बोले लोग– आउट ऑफ सिलेबस

KNEWS DESK – प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान अपनी दमदार आवाज और एनर्जी से हर मंच पर जादू बिखेर देती हैं। कई भाषाओं में गाने गा चुकीं सुनिधि इन दिनों अपने ‘आई एम होम इंडिया टूर’ पर हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को वह दिल्ली पहुंचीं, जहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में उनका शानदार कॉन्सर्ट आयोजित हुआ। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में यह शाम पहले से ही यादगार थी, लेकिन तभी मंच पर हुई एक सरप्राइज एंट्री ने माहौल को और खास बना दिया।

सान्या मल्होत्रा की अचानक एंट्री

कॉन्सर्ट के दौरान सुनिधि अपने हिट गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रही थीं। इसी बीच उन्होंने एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा को स्टेज पर आमंत्रित किया। सान्या ब्लू कलर के अट्रैक्टिव आउटफिट में नजर आईं, जबकि सुनिधि ने पर्पल कलर का स्टाइलिश आउटफिट पहना हुआ था। दोनों की जोड़ी मंच पर आते ही दर्शकों की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गई।

https://www.instagram.com/p/DSx0paSk4G9/

सुनिधि चौहान और सान्या मल्होत्रा ने मिलकर फेमस गाने आंख पर शानदार परफॉर्मेंस दी। उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री, एनर्जी और डांस मूव्स ने स्टेडियम में मौजूद हर शख्स का दिल जीत लिया। इस खास पल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार

इंस्टाग्राम पर यूजर्स इस परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “दिल्ली के दर्शकों को बेहद एलिट और खास शो देखने को मिला।” वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “दिल्ली को इतना शानदार शो मिला है, मुझे बहुत जलन हो रही है।” सान्या के डांसिंग स्किल्स और स्टेज प्रेजेंस की भी खूब तारीफ हुई। किसी ने दोनों को “कर्ली बडीज” कहा, तो किसी ने बहनों जैसी जोड़ी बताया। कुछ यूजर्स ने सान्या की एंट्री को “आउट ऑफ सिलेबस” तक करार दे दिया।

ढाई नहीं, साढ़े तीन घंटे चला शो

एक दर्शक ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि सुनिधि चौहान को जहां करीब दो घंटे परफॉर्म करना था, वहीं दर्शकों की डिमांड पर उन्होंने लगभग साढ़े तीन घंटे तक लगातार गाने गाए। खास बात यह रही कि इतने लंबे शो के बाद भी उनकी एनर्जी में कोई कमी नजर नहीं आई। उन्होंने ड्रेस चेंज के लिए महज 5 से 7 मिनट का छोटा सा ब्रेक लिया और फिर पूरे जोश के साथ स्टेज पर लौट आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *