डिजिटल डेस्क- एयर इंडिया के एक और विमान को तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-887 को टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। एयरलाइन के अनुसार, उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान के एक इंजन में तकनीकी दिक्कत सामने आई, जिसके बाद स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के तहत पायलट ने फ्लाइट को वापस लाने का निर्णय लिया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह 22 दिसंबर की है। फ्लाइट AI-887 ने सुबह करीब 6:10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के दौरान तकनीकी समस्या का संकेत मिलने पर विमान को लगभग 6:52 बजे वापस दिल्ली में लैंड कराया गया। राहत की बात यह रही कि विमान की लैंडिंग पूरी तरह सुरक्षित रही और सभी यात्री एवं क्रू मेंबर सुरक्षित विमान से बाहर आ गए।
एयर इंडिया ने जारी किया बयान
जानकारी के अनुसार, टेक-ऑफ के तुरंत बाद विमान का एक इंजन बंद हो गया था। हालांकि, चूंकि दो इंजन वाले विमान एक इंजन के सहारे भी सुरक्षित लैंडिंग करने में सक्षम होते हैं, इसलिए पायलट ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए विमान को वापस दिल्ली ले आया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की अफरा-तफरी या आपात स्थिति नहीं बनी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट AI-887 के क्रू ने तकनीकी खराबी के संकेत मिलने पर SOP के तहत विमान को वापस दिल्ली लाने का फैसला किया। विमान सुरक्षित रूप से लैंड हो गया है और सभी यात्रियों व क्रू को उतार दिया गया है। इस अप्रत्याशित असुविधा के लिए एयर इंडिया यात्रियों से ईमानदारी से क्षमा चाहता है।”
पिछले महीने इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाएं लगातार आईं थी सामने
एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया कि संबंधित विमान की जरूरी तकनीकी जांच की जा रही है। दिल्ली में मौजूद एयर इंडिया की ग्राउंड टीम यात्रियों को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें अधिक परेशानी न हो। गौरतलब है कि हाल के महीनों में एयर इंडिया की फ्लाइट्स में तकनीकी दिक्कतों और इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे पहले 12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट 171, जो बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर थी, अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरते ही हादसे का शिकार हो गई थी। उस विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें से केवल एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया था। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।