पलाश मुच्छल ने डिलीट किया प्रपोजल वीडियो, यूजर्स ने किया ट्रोल

KNEWS DESK – भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना और मशहूर सिंगर- कंपोजर पलाश मुच्छल ने अचानक शादी तोड़कर सभी को चौंका दिया है। दोनों ने न सिर्फ विवाह रद्द किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया। लंबे समय से साथ रहे इस कपल के अलग होने की खबर ने फैंस को हैरान और मायूस कर दिया है।

शादी से पहले टूट गया रिश्ता

स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी। हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में पूरी हो चुकी थीं, मंडप भी सज चुका था, लेकिन फेरों से कुछ घंटे पहले ही शादी रोक दी गई। शुरुआत में बताया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी टाली गई, लेकिन बाद में दोनों ने स्पष्ट कर दिया कि वे अलग राहों पर आगे बढ़ना चाहते हैं।

दोनों ने शादी टूटने की असली वजह नहीं बताई, लेकिन सोशल मीडिया चर्चाओं में कहा गया कि रिश्ते में कुछ गंभीर मतभेद हो गए थे।

पलाश ने डिलीट किए खास पोस्ट, भड़के फैंस

शादी टूटने की घोषणा के बाद पलाश मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम से स्मृति से जुड़े कई पोस्ट डिलीट कर दिए—

  • क्रिकेट मैदान में किया गया रोमांटिक प्रपोजल वीडियो
  • वर्ल्ड कप के दौरान स्मृति की तारीफ वाला पोस्ट

हालांकि, दोनों की कुछ पुरानी तस्वीरें अभी भी उनके अकाउंट पर मौजूद हैं। जैसे ही लोगों ने नोटिस किया कि पलाश ने यादें मिटानी शुरू कर दी हैं, सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा।

हेटर्स ने पलाश को किया ट्रोल

स्मृति के फैंस पलाश को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि स्मृति ने उन्हें माफ क्यों किया, जबकि कुछ ने तो कानूनी कार्रवाई करने की सलाह तक दे डाली। बोले कई कमेंट्स में लोग पलाश को अनफॉलो करने की अपील भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *