IMDB 2025 की मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स की लिस्ट में टॉप पर अहान पांडेय और अनीत पड्डा, देखें पूरी लिस्ट

KNEWS DESK – साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है और इस साल ने बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। किसी के लिए यह साल बेहद सफल रहा, किसी के लिए चुनौतीपूर्ण, तो कुछ लोगों के लिए ठीक-ठाक। ऐसे में IMDB ने इस साल के मोस्ट इंडियन पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें इस बार बड़े सितारों को पीछे छोड़कर दो नए चेहरे टॉप पर बने हैं।

टॉप पर नए सितारे

अगर आप सोच रहे हैं कि इस लिस्ट में सलमान खान, दीपिका पादुकोण या आमिर खान जैसे बड़े नाम हैं, तो आपको चौंकाने वाली खबर यह है कि इस साल टॉप पर Ahana Pandey और Anit Padda हैं। दोनों स्टार्स की फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज हुई थी, जो इस साल की सबसे बहुचर्चित और कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रही। 1 नंबर – अहान पांडेय, 2 नंबर – अनीत पड्डा हैं|

2025 के टॉप 10 स्टार्स की पूरी लिस्ट

  1. अहान पांडेय
  2. अनीत पड्डा
  3. आमिर खान
  4. ईशान खट्टर
  5. लक्ष्य लालवानी
  6. रश्मिका मंदाना
  7. कल्याणी प्रियदर्शन
  8. तृप्ति डिमरी
  9. रुक्मिणी वसंत
  10. ऋषभ शेट्टी

क्यों रहे चर्चा में ये सितारे?

आमिर खान – इस साल 60वें जन्मदिन पर अपने रिश्ते को गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैड के साथ ऑफिशियल किया और उनकी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज़ हुई। ईशान खट्टर – उनकी फिल्म ‘होमबाउंड’ चर्चा में रही। लक्ष्य लालवानी – आर्यन खान की वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में शानदार प्रदर्शन के लिए लोकप्रिय हुए। रुक्मिणी वसंत और ऋषभ शेट्टी – फिल्म ‘कांतारा’ के कारण लाइमलाइट में रहे। रश्मिका मंदाना – अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ की वजह से लगातार सुर्खियों में रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *