Nepal PM Deuba Varanasi Visit : वाराणसी में नेपाल के PM शेर बहादुर देउबा, CM योगी के साथ काशी विश्वनाथ पहुंचे मंदिर

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भव्य स्वागत किया. शहर में जगह जगह पीएम देउबा के स्वागत के लिए बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं. योगी की नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक भी की. बताते चलें कि देउबा एक से तीन अप्रैल तक तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए यूपी संस्कृति विभाग ने रंगारंग और विस्तृत व्यवस्था की है.

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन

बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद नेपाल के पीएम और उनकी पत्नी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे। बाबा दरबार के गर्भगृह में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ नेपाल के पीएम ने बाबा काशी विश्वनाथ का अभिषेक किया।

विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

देउबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे हैं। इस दौरान वो सबसे पहले बाबा काल भैरव के दर्शन करने के साथ ही काशी कॉरिडोर का निरीक्षण भी करेंगे। नेपाली पीएम पशुपतिनाथ मंदिर जाएंगे और दर्शन पूजन के साथ रुद्राभिषेक करेंगे, साथ ही वहां पर वृद्ध आश्रम की नींव रखेंगे।

शनिवार को ही काशी पहुंच गए थे योगी

नेपाल के पीएम का स्वागत करने के लिए शनिवार शाम को योगी काशी पहुंचे थे। इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की विकास योजनाओं को लेकर मंथन किया और परियोजनाओं को जल्‍द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक करने के बाद सीएम शहर भ्रमण के लिए निकले और काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ ही बाबा काल भैरव का भी दर्शन किए।

About Post Author