आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फिल्मों और शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. पिछले महीने यानी 25 फरवरी में उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) रिलीज हुई, इस फिल्म ने शानदार बिजनेस किया। एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने अपने किरदार और उसके अंदाज को लेकर बात की। आलिया भट्ट ने बताया कि फिल्म में उनके किरदार में काफी स्वैग दिखाया गया है, उनके चलने के अंदाज से लेकर हर चीज में। हालांकि आलिया भट्ट ने यह भी कहा कि अगर वह रियल लाइफ में इस तरह चलेंगी तो ये किसी बत्तख की जैसी वॉक होगी।
खुद मानी अजीब ढंग से चलने की बात
फिल्म में गंगू की कहानी दिखाई गई है जिसे मुंबई के कमाठीपुरा में एक वैश्यालय को बेच दिया जाता है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 186 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है। आलिया भट्ट ने कहा, ‘जब मैंने अपने खुद के पापाराजी वीडियो देखे तो मुझे लगा कि मैं किसी बत्तख की तरह चलती हूं। मुझे लगा कि मैं बहुत अजीब ढंग से चल रही हूं।’
शायद इसे थोड़ा और इंट्रेस्टिंग बनाना था
आलिया भट्ट ने कहा कि उन्हें शायद इसे थोड़ा और इंट्रेस्टिंग बनाना था। हालांकि उन्होंने इस बात को भी माना कि फिल्म में इस वॉक को काफी स्वैग वाली वॉक के तौर पर दिखाया गया है। आलिया भट्ट ने इसी इंटरव्यू में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने पुष्पा देखी। तो मैं अल्लू अर्जुन के स्वैग पर जैसे फिदा हो गई।’
आलिया की आने वाली फिल्में
गंगूबाई काठियावाड़ी के अलावा आलिया RRR में नजर आई थीं. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनीं RRR में आलिया ने रामचरण के अपोजिट सपोर्टिंग रोल निभाया है. इसके अलावा अभी आलिया ब्रह्मास्त्र, डार्लिंग्स, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा आलिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. चर्चा है कि आलिया रणबीर, अप्रैल में शादी करने वाले हैं.