KNEWS DESK – बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अक्सर अपने कुकिंग व्लॉग्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार वह एक चौंकाने वाले खुलासे के कारण चर्चा में हैं. हाल ही में फराह खान और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ट्विंकल खन्ना और काजोल के टॉक शो ‘टू मच’ में गेस्ट के तौर पर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों का एक चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया.
फराह खान ने सुनाया शॉकिंग किस्सा
शो के दौरान फराह ने ट्विंकल खन्ना से कहा, “तुम्हें याद है, एक डायरेक्टर मेरे कमरे में घुस आया था?” इस पर ट्विंकल ने तुरंत हामी भरते हुए कहा कि हां, वो उसी वक्त फराह के साथ थीं. ट्विंकल ने बताया कि वह डायरेक्टर फराह के पीछे पड़ा हुआ था. तभी अनन्या पांडे ने भी बीच में कहा कि वो पूरा किस्सा सुनना चाहती हैं.
https://www.instagram.com/p/DQn-hApDOEz/
फराह ने आगे बताया, “वो डायरेक्टर किसी गाने पर चर्चा करने के बहाने मेरे कमरे में आ गया था. मैं बेड पर बैठी थी, तो वो भी वहीं आकर मेरे पास बैठ गया. मुझे इतना गुस्सा आया कि मैंने उसे लात मारकर कमरे से बाहर निकाल दिया.” इस पर ट्विंकल ने भी कहा कि फराह ने उस डायरेक्टर को “ठीक सबक सिखाया” था.
कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बनने तक का सफर
फराह खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर कोरियोग्राफर की थी. उन्होंने कई हिट गानों को अपनी कोरियोग्राफी से यादगार बनाया. बाद में उन्होंने शाहरुख खान के साथ ‘मैं हूं ना’ (2004) से डायरेक्शन में कदम रखा, जो सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने ‘ओम शांति ओम’ (2007) का निर्देशन किया, जिससे दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और फराह के निर्देशन की खूब तारीफ हुई.