राहुल गांधी के आरोपों पर किरेन रिजिजू का पलटवार, “इनका हाइड्रोजन बम कभी फटता ही नहीं”

डिजिटल डेस्क- कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद सियासी माहौल गरम हो गया है। बुधवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी किए गए, जिससे बीजेपी की सरकार बनाई गई। इस बयान पर केंद्र सरकार में मंत्री किरेन रिजिजू ने कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी राजनीतिक विफलता छुपाने के लिए प्रेस से बात करते हैं। रिजिजू ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम कभी फटता ही नहीं है। वे हर बार बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता। पिछले सत्र में एक महिला का नाम टी-शर्ट पर छपवाकर घूमते रहे और बाद में उसी महिला ने उन्हें फटकार लगाई थी।

बिहार चुनाव से ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा की फर्जी कहानी सुना रहे हैं राहुल

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार चुनाव से ध्यान हटाने के लिए अब हरियाणा की “फर्जी कहानी” सुनाने में लगे हैं। “बिहार में दो दिन बाद वोटिंग है, लेकिन राहुल हरियाणा की बात कर रहे हैं, क्योंकि बिहार में कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के विदेशी मॉडल वाली टिप्पणी पर भी निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी विदेश जाते रहते हैं और वहां से जो प्रेरणा मिलती है, वही आकर यहां सुनाते हैं। लेकिन इससे देश का समय ही व्यर्थ होता है। रिजिजू ने आगे कहा कि 2004 के चुनावों में जब एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल कांग्रेस के पक्ष में थे और फिर भी कांग्रेस हार गई थी, तब बीजेपी ने कभी सवाल नहीं उठाया था। राहुल गांधी को ओपिनियन पोल तब अच्छे लगते हैं जब वो उनके पक्ष में हों, लेकिन जैसे ही हार दिखती है, वो इन्हें गाली देने लगते हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए पूछा कि राहुल गांधी कहते हैं कि उनका एटम बम फटने वाला है लेकिन वो बम कभी फटता क्यों नहीं?

जबतक राहुल गांधी पार्टी के नेता रहेंगे, तब तक कांग्रेस नहीं जीत सकती- रिजिजू

रिजिजू ने दावा किया कि कांग्रेस के कई नेता खुद मानते हैं कि जब तक राहुल गांधी पार्टी के नेता रहेंगे, कांग्रेस जीत नहीं सकती। उन्होंने कहा कि राहुल के आरोप झूठे हैं और चुनाव आयोग अपने स्तर पर उचित जवाब देगा। अंत में रिजिजू ने कहा कि बीजेपी के नेता जनता की सेवा में लगातार मेहनत करते हैं। हम आरोप लगाने में नहीं, काम करने में विश्वास रखते हैं। राहुल गांधी को दूसरों पर इल्जाम लगाने से पहले आत्मचिंतन करना चाहिए।