पवन सिंह पर पत्नी ज्योति सिंह ने निकाली भड़ास, कहा – ‘मैं सुहागन हूं, विधवा नहीं’

KNEWS DESK – भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक तरफ वह काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं, तो दूसरी तरफ उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में है। इस बीच ज्योति सिंह ने एक बार फिर अपने पति पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया है।

“मैं सुहागन हूं, पर विधवा का जीवन जी रही हूं”

मीडिया से बातचीत के दौरान ज्योति सिंह ने कहा, “जहां भी जाती हूं, लोग मुझे पवन सिंह की वाइफ कहते हैं। मैं ऐसी सुहागन हूं, जो विधवा का जीवन जी रही है। मेरी मांग में आज भी पवन सिंह के नाम का सिंदूर है, जो कोई मजाक नहीं है। मैं पिछले सात साल से अपने पति के साथ का इंतजार कर रही हूं, लेकिन वो यह नहीं समझ पा रहे कि क्या सही है और क्या गलत।”

https://www.instagram.com/p/DQaDXCZk9Vr/?

ज्योति सिंह ने आगे कहा कि जब भी पवन सिंह को उनकी जरूरत होती है, वो हमेशा उनके साथ खड़ी रहती हैं, लेकिन अब पति उनके साथ नहीं हैं। “पवन सिंह की फैमिली नहीं चाहती कि मैं उनके साथ रहूं। उनके आस-पास के लोगों ने उन्हें जकड़ रखा है क्योंकि उनका घर उन्हीं से चलता है। मैं इतने सालों तक चुप रही, लेकिन अब मुझे अपनी आवाज उठानी पड़ी।”

“मुझे बदनाम किया जा रहा है”

ज्योति ने कहा कि उन्हें लगातार बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वो हार मानने वाली नहीं हैं। “मैं काराकाट की जनता की शुक्रगुजार हूं, जो मुझे समझ रही है, मेरा साथ दे रही है। लोग कहते हैं कि देखो पवन सिंह की वाइफ जा रही है, यही मेरी पहचान है, जो वो नहीं समझ रहे हैं। मैं अपने सम्मान और हक के लिए लड़ रही हूं।”