KNEWS DESK – साल 2012 में रिलीज हुई सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी स्टारर फिल्म कॉकटेल ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। अब 13 साल बाद इसका सीक्वल कॉकटेल 2 बनने जा रहा है, जिसकी शूटिंग जोरों पर है। इस बार फिल्म की कास्ट पूरी तरह नई है और सैफ अली खान की जगह मुख्य किरदार में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन।

फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग यूरोप में पूरी की जा चुकी है और अब टीम भारत लौट आई है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉकटेल 2 की अगली शूटिंग दिल्ली और एनसीआर (छतरपुर, गुरुग्राम और साउथ दिल्ली) में की जाएगी। शूटिंग का यह शेड्यूल 11 नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर तक चलेगा।
सूत्रों के अनुसार, यह शेड्यूल मुख्य रूप से आउटडोर शूट्स पर आधारित होगा। फिल्म के कई अहम और भावनात्मक दृश्यों की शूटिंग इसी चरण में की जानी है। हालांकि, टीम को दिल्ली के घने ट्रैफिक और बढ़ते प्रदूषण स्तर जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

प्रदूषण को लेकर मेकर्स का विशेष प्लान
दिल्ली में इस समय वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई इलाकों में 300 के पार जा चुका है। ऐसे में फिल्ममेकर्स ने सेट पर कई सुरक्षा उपाय अपनाने का फैसला लिया है। शूटिंग लोकेशंस पर वॉटर स्प्रिंक्लर्स का इस्तेमाल हर दिन किया जाएगा ताकि धूल और प्रदूषण कम हो सके। साथ ही, वैनिटी वैन और इनडोर सेट्स में एयर प्यूरिफायर्स लगाए जा रहे हैं, और जरुरत पड़ने पर टीम को मास्क पहनने के निर्देश भी दिए जाएंगे।
मेकर्स का कहना है कि वे शूटिंग को जल्दबाजी में पूरा करने के बजाय स्मूथ और सेफ तरीके से आगे बढ़ाना चाहते हैं। फिल्म के अगले शेड्यूल में कार्तिक आर्यन के साथ नई लीड एक्ट्रेस भी नजर आएंगी, जिनका नाम जल्द ही आधिकारिक रूप से घोषित किया जाएगा।