KNEWS DESK- महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। भारत ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। यह जीत सिर्फ स्कोरबोर्ड पर नहीं, बल्कि जज़्बे और आत्मविश्वास के स्तर पर भी बड़ी रही। इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला टीम को पूरे देश से बधाइयां मिल रही हैं।
भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, जो इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं, उन्होंने भी टीम की इस रिकॉर्डतोड़ जीत पर अपना रिएक्शन दिया। गंभीर ने अपने एक्स (X) हैंडल पर लिखा- “जब तक खेल खत्म नहीं हो जाता, तब तक उसे खत्म नहीं माना जाता। शानदार खेल दिखाया लड़कियों!”
गंभीर का यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। उनके शब्दों का भाव मशहूर फिल्म ‘मांझी – द माउंटेन मैन’ के उस डायलॉग जैसा लगा — “जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं।”
भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 339 रन के विशाल लक्ष्य को सिर्फ 5 विकेट खोकर हासिल किया। यह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ बन गया।
इस जीत की सबसे बड़ी नायिका रहीं जेमिमा रॉड्रिग्ज, जिन्होंने नंबर 3 पर उतरकर 134 गेंदों में नाबाद 127 रन की पारी खेली। जेमिमा की यह इनिंग सिर्फ रन नहीं, बल्कि धैर्य, आत्मविश्वास और क्लास की मिसाल थी।
जेमिमा की यह पारी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को 2011 के पुरुष वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिला गई, जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ 97 रन बनाकर भारत को जीत की राह पर लाया था।