KNEWS DESK – दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ChatGPT को लेकर बड़ी समस्या सामने आई है। पिछले कुछ घंटों से यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि चैटबॉट सही तरीके से काम नहीं कर रहा। कई लोगों ने बताया कि यह उनके सवालों का जवाब नहीं दे रहा और लगातार एरर दिखा रहा है। इससे उन यूजर्स को खासा नुकसान हो रहा है, जो अपने काम के लिए ChatGPT पर निर्भर रहते हैं।
कब से आ रही है दिक्कत?
आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट DownDetector के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे से ChatGPT के डाउन होने की रिपोर्ट आनी शुरू हुई। देखते ही देखते शिकायतें तेजी से बढ़ीं और दोपहर 12:54 बजे तक करीब 547 यूजर्स ने समस्या की जानकारी दी। अधिकांश लोगों ने बताया कि चैटबॉट बिल्कुल भी रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है।
काम रुकने पर क्या करें?
जिन लोगों का काम ChatGPT के कारण अटक गया है, वे कुछ विकल्प (Alternatives) का इस्तेमाल कर सकते हैं|
- Google Gemini: गूगल का यह चैटबॉट टेक्स्ट जनरेशन, सवाल-जवाब और रियल-टाइम जानकारी देने में सक्षम है।
- Microsoft Copilot: यह न सिर्फ टेक्स्ट बल्कि इमेज क्रिएशन में भी मदद करता है। यानी एक ही प्लेटफॉर्म पर दोनों सुविधाएं।
- Perplexity AI: खासतौर पर रिसर्च और अकादमिक कामों के लिए बेहद उपयोगी। इसकी डीप सर्च और सटीक जानकारी देने की क्षमता छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए फायदेमंद है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
इस आउटेज को लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर अपनी नाराजगी और परेशानियां जाहिर कीं। कई यूजर्स ने मीम्स के जरिए भी इस स्थिति को शेयर किया।
https://x.com/shub_vedi/status/1963160406693757226

https://x.com/Aina1824376/status/1963158368433959292
अब तक ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI की ओर से इस आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में यूजर्स को इंतजार है कि कंपनी जल्द ही समस्या का समाधान बताए।