Bigg Boss 19: ग्रैंड प्रीमियर से पहले सलमान खान ने मचाया धमाल, डांस वीडियो ने जीता फैन्स का दिल

KNEWS DESK – टीवी का सबसे चर्चित और एंटरटेनिंग शो ‘बिग बॉस 19’ अब बस शुरू होने ही वाला है। शो के ग्रैंड प्रीमियर का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं। प्रीमियर से पहले ही सलमान खान का एक धमाकेदार वीडियो इंटरनेट पर छा गया है।

सलमान खान का धमाकेदार डांस

biggboss.tazakhabar के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में सलमान खान बिग बॉस 19 के सेट पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं। भाईजान पहले तो अपने स्वैग से एंट्री करते हैं और फिर स्टेज पर टीम के साथ जमकर थिरकते हैं। उनका स्टाइल और एनर्जी देखकर फैन्स दीवाने हो गए हैं।

वीडियो सामने आते ही फैन्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी। किसी ने लिखा, “सलमान का डांस हमेशा की तरह लाजवाब है”, तो किसी ने कहा “भाईजान का स्वैग ही अलग है”। वहीं एक यूजर ने लिखा, “इस बार बिग बॉस में और ज्यादा मजा आने वाला है”। कुल मिलाकर, सलमान की एंट्री ने शो का क्रेज और बढ़ा दिया है।

https://www.instagram.com/reel/DNsyWRb5P4y/?

वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर चर्चा

शो 24 अगस्त से ऑन एयर होगा और अभी तक सिर्फ चार कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं। इसी बीच वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर भी चर्चा तेज है। सूत्रों के मुताबिक टीवी एक्ट्रेस खुशी दुबे को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर अप्रोच किया गया है। हालांकि पहले उन्होंने अपनी दूसरी कमिटमेंट्स की वजह से शो करने से इनकार कर दिया था। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि खुशी शायद शो में एंट्री कर सकती हैं।

फैन्स की बेसब्री बढ़ी

सलमान के धमाकेदार डांस वीडियो और वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबरों के बाद फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है। अब सभी की निगाहें शो के प्रीमियर पर टिकी हैं कि आखिर इस बार बिग बॉस 19 में क्या-क्या नया और धमाकेदार देखने को मिलेगा।