Uttarkashi Cloudburst: सोनू सूद से लेकर उर्वशी रौतेला तक… बॉलीवुड स्टार्स ने जताया दुख

KNEWS DESK – उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हाल ही में बादल फटने की भयंकर घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस प्राकृतिक आपदा में तेज पानी के बहाव ने कई घरों और दुकानों को मलबे में तब्दील कर दिया। सोशल मीडिया पर इस तबाही के वीडियो सामने आने के बाद से ही आम लोग ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के सितारे भी इस त्रासदी से आहत नज़र आए।

मौत और लापता लोग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आपदा में 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक लोग लापता हैं। इसके अलावा, 50 से ज्यादा लोग मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन और आपदा राहत बल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं, लेकिन कठिन भूगोल और मौसम की स्थिति प्रयासों को चुनौतीपूर्ण बना रही है।

देश के हर कोने से संवेदनाएं आ रही हैं, और बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया पर इस दुखद घटना को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं।

https://x.com/vivekoberoi/status/1952740992680890704

सोनू सूद:

मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाले सोनू सूद ने एक्स (Twitter) पर लिखा, “उत्तरकाशी में बादल फटने और बाढ़ से हुई तबाही से दिल टूट गया है। हर प्रभावित व्यक्ति के लिए मेरी प्रार्थनाएं। अब वक्त है एकजुट होकर पीड़ितों की मदद करने का। सरकार अपना काम कर रही है, और हमें भी अपना फर्ज निभाना चाहिए।”

https://x.com/SonuSood/status/1952707192752120090

विवेक ओबेरॉय:

विवेक ओबेरॉय ने भी संवेदना प्रकट करते हुए लिखा, “उत्तरकाशी की घटना बेहद दुखद है। मेरी दुआएं और प्रार्थनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जो इस आपदा से प्रभावित हुए हैं। उम्मीद है कि राहत और बचाव कार्य जल्द से जल्द सभी जरूरतमंदों तक पहुंचे।”

सारा अली खान:

सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए उत्तरकाशी आपदा पर दुख जताते हुए हेल्पलाइन नंबर शेयर किए। उन्होंने लिखा,“उत्तरकाशी आपदा से प्रभावित लोगों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं सभी की सुरक्षा और जल्द राहत की कामना करती हूं।”

उर्वशी रौतेला:

उत्तराखंड की मूल निवासी उर्वशी रौतेला ने भावुक होते हुए कहा, “मैं उत्तराखंड की बेटी हूं, और उत्तरकाशी की इस घटना से मेरा दिल टूट गया है। यह दर्द शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। खीर गंगा में आई तबाही ने सबका दिल झकझोर दिया है।”

राघव जुयाल:

डांसर और अभिनेता राघव जुयाल ने तबाही का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यह दिल दहला देने वाला मंजर है। मेरी दुआएं हर उस परिवार के साथ हैं जो इस त्रासदी से प्रभावित हुए हैं। हमें साथ आकर मदद करनी होगी।”

प्रशासन की अपील और मदद के प्रयास

स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य तेज़ कर दिए हैं। हेल्पलाइन नंबर, कंट्रोल रूम और राहत शिविरों की स्थापना की गई है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के जवान प्रभावित इलाकों में लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं।