सुपरफास्ट चार्जिंग और जबर्दस्त कैमरे के साथ ऑनर लाया शानदार 5G फोन, देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

ऑनर (honor) ने अपने स्मार्टफोन्स में नए हैंडसेट Honor X9 5G को अनाउंस कर दिया है। कंपनी इस फोन को 29 मई को लॉन्च करेगी। इस फोन को कंपनी सबसे पहले मलेशिया में लॉन्च करने वाली है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इस फोन में कंपनी 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ कई जबर्दस्त फीचर ऑफर करने वाली है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

 

फोन में कंपनी 1080×2388 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.81 इंच का फुल एचडी+ LCD पैनल ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 19.9:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में कंपनी 2जीबी एक्सटेंडेड रैम फीचर के साथ 8जीबी रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज देने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है।

 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट से लैस इस फोन में 4800mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 66 वॉट की ऑनर सुपर चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Magic UI 4.2 पर काम करता है।

About Post Author