KNEWS DESK – बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी की नई पेशकश ‘सैयारा’ इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। 18 जुलाई को रिलीज़ हुई यह रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। जहां एक ओर ‘तन्वी द ग्रेट’ और ‘निकिता रॉय’ जैसी फिल्में इसके सामने टिक नहीं सकीं, वहीं दूसरी ओर ‘सैयारा’ दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार झंडे गाड़ रही है।
वीकेंड से लेकर वीकडे तक चला ‘सैयारा’ का जादू
अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस डेब्यू फिल्म ने वीकेंड पर ही जबरदस्त पकड़ बना ली थी। लेकिन खास बात यह है कि वीकडे पर भी इसका प्रदर्शन कमजोर नहीं पड़ा। सोमवार को फिल्म ने 24 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं मंगलवार को इसमें और उछाल देखने को मिला और कलेक्शन 25 करोड़ तक पहुंच गया।
छठे दिन भी नहीं थमा सिलसिला
बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को भी ‘सैयारा’ की रफ्तार थमती नहीं दिखी। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने छठे दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 153.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ऐसा लग रहा है कि फिल्म जल्दी ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
क्या है ‘सैयारा’ की कहानी?
फिल्म ‘सैयारा’ एक दिल छू लेने वाली म्यूजिकल-रोमांटिक कहानी है, जिसमें प्यार, तकरार और जज्बातों की गहराई को खूबसूरती से पिरोया गया है। अहान पांडे ने ‘कृष कपूर’ की भूमिका में जान डाल दी है, जबकि अनीत पड्डा ने ‘वाणी बत्रा’ का किरदार निभाकर अपनी दमदार एक्टिंग का सबूत दिया है। फिल्म में शान आर ग्रोवर भी ‘महेश अय्यर’ के किरदार में एक अहम भूमिका निभाते नजर आते हैं।
फिल्म की कामयाबी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अहान पांडे की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें बॉलीवुड का अगला बड़ा सुपरस्टार बता रहे हैं। वहीं, अनीत पड्डा की मासूमियत और परफॉर्मेंस ने भी दर्शकों को खूब प्रभावित किया है।