डिजिटल डेस्क- बागपत में मुखबिर की सटीक सूचना पर खेकड़ा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा मे विस्फोटक पदार्थ से भरे एक टैम्पो को अपने कब्जे में ले लिया । पुलिस ने टैम्पो चालक इरफान को विस्फोट के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार टैम्पो चालक इरफान भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ का निर्माण कर, तस्करी करने का काम करता है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 5 क्विंटल से अधिक विस्फोटक पदार्थ और तस्करी करने में इस्तेमाल किए जाने वाले टेम्पो वाहन को जब्त किया गया है और पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
अवैध पटाखा बजारों में करता था सप्लाई
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में इरफान ने स्वीकार किया है कि वह दिल्ली के कई थोक बाजारों में इन अवैध पटाखों की सप्लाई करता था। इसके पीछे एक संगठित गिरोह के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अब गिरफ्तार तस्कर के अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई में थाना खेकड़ा पुलिस टीम, सांपला बॉर्डर चेकिंग दस्ते, और जिला इंटेलिजेंस यूनिट की संयुक्त भूमिका रही। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम व अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है
एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों को जानकारी दी है। उनका कहना है क़ी विस्फोटक पदार्थ बरामद कर लिया और आरोपी को जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपी का नाम इरफान हैं। जो दिल्ली में पटाखे बनाने के लिए अवैध विस्फोटक पदार्थ टेम्पू में लेकर जा रहा था। जैसे ही वह खेकड़ा क्षेत्र में पहुंचा तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसको रोक लिया और उसके कब्जे से अवैध विस्फोटक बरामद कर, उसके साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है।