डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के संभल में देर रात खुशियां मातम में बदल गई। बारात लेकर जा रही बोलेरो कार अचानक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में दूल्हे समेत 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना के बाद वर पक्ष और वधू पक्ष में मातम की लहर दौड़ गई। आपको बताते चलें कि जिले के हरिगोविंदपुर निवासी सूरज पुत्र सुखराम की बारात शुक्रव की शाम जनपद बदायूं के ग्राम पंचायत सिरासौल जसा पट्टी जा रही थी। गांव से केवल दो किलोमीटर की दूरी पर कस्बा जुनावई में ही तेज रफ्तार कार जनता इंटर कालेज की दीवार में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दूल्हे समेत आठ लोगों की मौत हो गई।
एक मासूम समेत 7 की हुई मौत
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दूल्हे सूरज पाल (20), उसकी बहन कोमल (15), चाची आशा (26), चचेरी बहन एश्वर्या (3), चचेरे मामा बुलंदशहर के हींगवाड़ी निवासी सचिन (22), सचिन की पत्नी मधु (20) ममेरा भाई बुलंशहर के खुर्जा निवासी गणेश (2) पिता देवा, गांव निवासी चालक रवि (28) को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल हिमांशी और देवा को अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है।

एक माह पहले ही गांव आया था परिवार
गोविंदपुर निवासी सुखराम का परिवार राजस्थान के भीड़वाड़ा में रहकर मजदूरी करता है। एक माह पहले सूरज पाल का रिश्ता तय होने पर परिवार अपने पैतृक गांव आया और शादी की तैयारियां में लग गया था। परिवार के लोगों का कहना है कि शादी की रस्में पूरी करने के बाद परिवार को वापस राजस्थान जाना था। इस हादसे में सुखराम के बेटे, बेटी की मौत हो गई और उनके साला देवा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
हादसा इतना भीषण की तोड़ना पड़ा कार का गेट
पुलिस ने जेसीबी से गेट तोड़कर बमुश्किल सबको बाहर निकाला। हादसे में दूल्हा सूरजपाल, भाभी आशा और दो वर्षीय भतीजी एश्वर्या, परिवार के ही एक वर्षीय गणेश और कोमल की मृत्यु हो गई। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर किया गया। अलीगढ़ ले जाने के दौरान दूल्हे की बहन मधु, चालक रवि, बहनोई सचिन की मृत्यु हो गई। घायलों में मृत गणेश के पिता देवा की हालत गंभीर है। जबकि, एक अन्य घायल हिमांशी की हालत खतरे से बाहर है। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।

चालक के नियंत्रण खोने की वजह से हुआ हादसा
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हादसे का कारण फिलहाल चालक के वाहन से नियंत्रण खो देना माना जा रहा है। दो घायलों के उपचार की व्यवस्था की गई है। मूलरूप से राजस्थान के सूरज पाल के स्वजन संभल में मजदूरी करते हैं। शुक्रवार को शाम करीब सात बजे बरात घर से रवाना हुई थी। अन्य वाहन आगे निकल गए थे। दूल्हे के साथ उनके परिवार के लोग और रिश्तेदार बोलेरो से जा रहे थे। घर से करीब आठ किलोमीटर दूर इंटर कॉलेज के पास बोलेरो अनियंत्रित हो गई और कॉलेज की दीवार से टकरा गई। वाहन की रफ्तार तेज होने के कारण बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।