डिजिटल डेस्क- अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के अलहदादपुर मीट कांड में घायल लोगों को समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने 1-1 लाख के आर्थिक सहायता के चेक दिए हैं। रामजीलाल सुमन शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे रामघाट रोड स्थित निजी होटल पहुंचे। उन्होंने मीट कांड में घायल लोगों को 1-1 लाख के चेक वितरित किये हैं। सपा सांसद में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह चेक पीड़ित परिवारों को दिए गए हैं। सरकार का अपना राहत कोष होता है उसमें से सरकार ने अभी तक पीड़ित परिवारों की कोई आर्थिक मदद नहीं की। समाजवादी पार्टी का अपना कोई कोष नहीं है यह पार्टी ने निजी अपनी ओर से पीड़ित परिवारों की सहायता की है। उन्होंने कहा कि गोकशी के नाम पर दलाली करने वाले लोगों ने लाइसेंस पर मीट लेकर जा रहे कारोबारी के साथ इतना पीटा की उनकी जान ही नहीं गई। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को जमकर घेरा है।
क्या है अलहदादपुर मीट कांड?
अलीगढ़ जिले में बीती 24-25 मई 2025 को चार मीट व्यापारी कदीम, अकील, अरबाज और नादिम पास के ही मीट फैक्ट्री से जा रहे थे। तभी क्षेत्र के विजय कुमार गुप्ता, विजय बजरंगी और लवकुश ने अपने 20-25 समर्थकों के साथ चारों व्यापारी को घेर लिया और गाय का मांस ले जाने का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडों से जमकर पीटा था। इस मारपीट में चारों मीट व्यापारी को गंभीर चोटें आई थी, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि मथुरा फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि मीट गाय का नहीं भैंस का था। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विजय गुप्ता, विजय बजरंगी और लवकुश को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य की तलाश में छापे मारे थे।