सलमान खान ने जिम से शेयर की मिरर फोटो, डोले-शोले से ज्यादा सलाह पर फिदा हुए फैंस

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के ‘टाइगर’ सलमान खान ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया है। हालांकि सलमान सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं, लेकिन जब भी वह कुछ पोस्ट करते हैं, तो फैंस की दीवानगी देखने लायक होती है। मंगलवार की देर रात सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ जिम फोटोज शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में सलमान अपनी शानदार बॉडी और इंटेंस लुक्स के साथ नजर आ रहे हैं, लेकिन सबसे खास बात रही उनका कैप्शन, जिसने सबका ध्यान खींचा।

मिरर के सामने भाईजान का दमदार अंदाज

सलमान खान की पोस्ट में तीन तस्वीरें शामिल हैं। पहली फोटो हल्की ब्लर है, जिसमें वो अपने बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में वह शर्टलेस होकर साइड लुक में खड़े हैं, वहीं तीसरी तस्वीर में वह एकदम इंटेंस अंदाज में अपने ट्राइसेप्स दिखाते नजर आए। फैंस ने इन तस्वीरों को जमकर सराहा और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफों के पुल बांध दिए।

सलमान खान की ‘गूढ़’ सलाह

इन फोटोज से भी ज्यादा चर्चा सलमान खान के कैप्शन की हो रही है। उन्होंने लिखा – “ध्यान रखें और मिरर में दिख रहे पर्सन को प्रोटेक्ट करें। वही काम आएगा।” सलमान की इस लाइन को फैंस ने आत्म-मूल्य और आत्म-संरक्षण का संदेश माना। इस सलाह ने लोगों को प्रेरित किया और कई यूजर्स ने इसे अपने जीवन से जोड़कर भावुक कमेंट्स किए।

Salman Khan

सलमान के फोटोज पर फैंस ने जबरदस्त रिएक्शन दिए। किसी ने लिखा, “भाईजान लव यू”, तो किसी ने कहा, “4 साल सफेद हो जाने से जंगल का शेर बुड्ढा नहीं होता।” कई लोगों ने उनकी वापसी की तुलना ‘सबसे बड़ी कमबैक’ से की और उम्मीद जताई कि वह जल्द बड़े पर्दे पर फिर से धमाल मचाएंगे।

वर्कफ्रंट पर सलमान खान

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान पिछली बार फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे, लेकिन फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। अब खबर है कि वह अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं, जो गलवान घाटी पर आधारित होगी। इसमें सलमान इंडियन आर्मी के शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभाते नजर आएंगे।