‘मालिक’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, राजकुमार राव ने खूंखार अवतार अवतार से जीता फैंस का दिल

KNEWS DESK –  दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले राजकुमार राव एक बार फिर अपने नए अवतार में धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। 2 मिनट 45 सेकंड के इस ट्रेलर में राजकुमार राव ने इतनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है कि दर्शकों की नज़रें उन पर से हटती ही नहीं हैं।

मजबूरी से ताकत तक का सफर

फिल्म में राजकुमार राव एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो एक मजबूर बाप का बेटा होता है, लेकिन वह अपनी किस्मत को खुद बदलता है और ऐसा मजबूत इंसान बनता है जिसकी पूरी दुनिया इज्जत भी करती है और डरती भी है। ट्रेलर की शुरुआत से लेकर अंत तक वह कभी एक्शन करते नजर आते हैं, कभी भावनाओं में बहते हैं और कभी रोमांस करते हुए दिखाई देते हैं।

ट्रेलर में कई ऐसे पंचलाइन डायलॉग्स हैं जो दर्शकों को तुरंत जुड़ाव महसूस कराते हैं। जैसे “मैं मजबूर बाप का बेटा जरूर हूं… लेकिन कोशिश करूंगा कि वो एक मजबूत बेटे का बाप कहलाए।” इसके अलावा, ट्रेलर में एक से बढ़कर एक एक्शन सीक्वेंस हैं – बंदूकें चलती हैं, गोलियों की बारिश होती है और खून-खराबे के बीच एक संवेदनशील दिल भी झलकता है।

राजकुमार राव का ट्रांजीशन है ट्रेलर की जान

फिल्म का ट्रेलर इस बात का प्रमाण है कि राजकुमार राव ही फिल्म की जान हैं। उनका हर ट्रांजीशन – एक क्रूर डॉन से लेकर एक प्यार करने वाले प्रेमी तक – बेहद रियल और दमदार लगता है। रोमांटिक सीन में वह मानुषी छिल्लर के साथ नजर आते हैं, जो फिल्म में उनकी लव इंटरेस्ट बनी हैं।

ट्रेलर का क्लाइमैक्स हिस्सा सबसे ज्यादा चर्चा में है, जिसमें राजकुमार राव चार आदमियों को एक साथ फांसी पर लटकाते नजर आते हैं। उस सीन में उनके चेहरे पर गुस्सा, दर्द और बदले की तृप्ति एक साथ दिखाई देती है। यह दृश्य ट्रेलर को एक अलग ही ऊंचाई पर ले जाता है।