KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 13’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि टीवी इंडस्ट्री और उनके करीबी दोस्तों को गहरे सदमे में डाल दिया है। 27 जून को कार्डियक अरेस्ट के चलते महज 42 साल की उम्र में शेफाली इस दुनिया को अलविदा कह गईं। अब जब उनका अंतिम संस्कार हो चुका है, तब उनके करीबी इस हकीकत को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।
‘बिग बॉस 13’ के घर में बनी उनकी दोस्तियों का दूसरा परिवार भी इस दुख से पूरी तरह टूट चुका है। पहले सिद्धार्थ शुक्ला और अब शेफाली जरीवाला का जाना – इस सीज़न के प्रतिभागियों के लिए किसी भावनात्मक आघात से कम नहीं है।
अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोईं आरती सिंह
आरती सिंह, जो ‘बिग बॉस 13’ में शेफाली की सबसे करीबी दोस्त रहीं, उन्हें अंतिम विदाई देना उनके लिए सबसे मुश्किल क्षणों में से एक रहा। अंतिम संस्कार में आरती सिंह फूट-फूटकर रोती दिखीं। अब उन्होंने अपनी दोस्त शेफाली के लिए इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बीते पलों की यादों और अपनी टूटी भावनाओं को शब्दों में पिरोया।
आरती ने लिखा, “विश्वास ही नहीं हो रहा… कल जब तक मैंने तुम्हें नहीं देखा, मैं नहीं मान पाई। हम एक हफ्ते पहले जिम में मिले थे और तुमने कहा था – आरती, तेरे लिए बहुत खुशी होती है। तू खुश है ना? साथ में कार्डियो करेंगे।” “हमने एक हफ्ते पहले ही प्लान बनाया था। जब लोग पूछते कि आज भी किससे दोस्ती है? तो मैं हमेशा कहती – शेफू। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि तुम चली जाओगी। तुम बहुत प्यारी, मासूम और चाइल्ड जैसी थी। कभी किसी की बुराई नहीं की, ना ही गॉसिप। तुम्हारा दिल बहुत साफ था।”
“शादी से पहले तुम बहन की तरह रोज़ फोन करती थी”
आरती ने याद करते हुए बताया कि कैसे शेफाली उनकी शादी को लेकर एक बहन की तरह उत्साहित थीं: “जब मेरी शादी थी, तुम और भैया रोज़ कॉल करते थे – फेशियल करवा ले… क्या करना है… क्या पहनना है। जैसे अपनी सगी बहन की शादी हो रही हो। तुम दोनों बहुत खुश थे। मैं जानती हूं पराग भैया तुम्हें कितना पैंपर करते थे। मेरा दिल अंकल और आंटी के लिए टूट गया।”
पोस्ट के अंत में आरती ने लिखा, “मैं ये नहीं कह सकती कि तुम स्वर्ग में हो या किसी बेहतर जगह पर हो… क्योंकि ये जाने का समय ही नहीं था। तुम्हें और मुस्कानें बांटना थीं, और लोगों को खुश करना था। मुझे RIP लिखने से नफरत है। मैं सिर्फ ये दुआ करती हूं कि तुम्हारी आत्मा खुश हो और तुम्हारा परिवार इस दुख से उबर सके।” “आई लव यू मेरी शेफू। तुम मेरी हमेशा की स्पेशल दोस्त रहोगी।”
भावनाओं में डूबी यादें, टूटे दिल
आरती सिंह के इस इमोशनल पोस्ट ने फैंस को भी भावुक कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग शेफाली की तस्वीरों और वीडियो पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ‘बिग बॉस 13’ में बनी दोस्ती ने जो खूबसूरत रिश्ता गढ़ा था, उसका बिखरना हर किसी के दिल को छू रहा है।