ऑनलाइन गेम खेलने पर माँ ने लगाई डांट, गुस्साए 6वीं के छात्र ने खाया सल्फास, हुई मौत

डिजिटल डेस्क- हमीरपुर में मोबाइल गेम ने एक और मासूम की जान ले ली। गर्मी की छुट्टियों में घर आया नवोदय विद्यालय का 13 वर्षीय छात्र नैतिक सिर्फ इस बात से आहत हो गया कि मां ने उसे ऑनलाइन गेम खेलने से मना कर दिया। अगले ही दिन उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए झांसी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत से गांव और परिवार सदमे में डूब गया। ऑनलाइन गेम खेलने के चलते मां ने छात्र को पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा था। बस यही बात चुभ गई।

गर्मी की छुट्टियां बिताने आया था गांव

नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में पढ़ने वाला नैतिक हमीरपुर अपने गांव पहाड़ी भिटारी (थाना मुस्करा क्षेत्र) में गर्मी की छुट्टियां बिताने आया था। सोमवार की शाम वह मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल रहा था। तभी मां ने डांटते हुए कहा “गेम बंद करो और पढ़ाई पर ध्यान दो।” परिवार को नहीं पता था कि ये साधारण-सी समझाइश बच्चा इतना गंभीर ले लेगा। छात्र के परिजन अगले दिन खेत गए थे इसी दौरान नैतिक ने जहरीला पदार्थ (सल्फास) की गोलियां निगल ली।

मृत छात्र नैतिक (फाइल फोटो)

परिजनों के घर आने पर हुई घटना की जानकारी

घर लौटे दादा पृथ्वीराज ने जब नैतिक को तड़पते हुए देखा तो तुरंत पिता मनोज कुमार राजपूत को सूचना दी। पहले उसे सीएचसी लाया गया, वहां से हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया। डॉक्टरों ने झांसी भेजने की सलाह दी। लेकिन झांसी पहुंचने से पहले ही नैतिक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। नैतिक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से मां बेसुध है और पिता को किसी गहरे सदमे ने जकड़ लिया है। गांव में भी मातम पसरा है। हर कोई स्तब्ध है कि एक मोबाइल गेम और मां की डांट किसी बच्चे को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर कर सकती है।