ईरान-इजरायल युद्ध के चलते भारत ने जारी की एडवाइजरी, तेहरान छोड़ने के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क- ईरान और इजरायल के मध्य छिड़े युद्ध और भारी गोलीबारी के बीच भारतीय दूतावास ने तेहरान में रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी कर जल्द से जल्द तेहरान को छोड़ने के निर्देश जारी किए। जारी एडवाइजरी में भारतीयों से अपील की गई है कि वो तेहरान से निकल जाएं। तेहरान में रह रहे भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से सुरक्षित जगह स्थानांतरित होने के लिए जारी एडवाइजरी में निर्देश दिए गए हैं।

जारी एडवाइजरी में दिए गए ये निर्देश

युद्ध के चलते जारी एडवाइजरी में विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि तेहरान में भारतीय छात्रों को दूतावास की ओर से की गई व्यवस्था के माध्यम से सुरक्षा कारणों से शहर से बाहर निकाल दिया गया है। परिवहन के मामले में आत्मनिर्भर अन्य निवासियों को भी शहर से बाहर जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा कुछ भारतीयों को आर्मेनिया की सीमा के माध्यम से ईरान छोड़ने की सुविधा दी गई है। दूतावास सभी संभव सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से समुदाय के साथ लगातार संपर्क में है।

भारतीयों की मदद के लिए जारी किए गए नंबर

तेहरान में निवासित भारतीयों को सकुशल बाहर निकालने और मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं कि वे तुरंत दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान और संपर्क नंबर प्रदान करें। संपर्क नंबर +989010144557, +989128109115 और +989128109109 हैं।

भारतीय छात्रों को निकाला गया बाहर

भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया कि तेहरान में भारतीय छात्रों को दूतावास की तरफ से सुरक्षा के चलते शहर से बाहर निकाला गया है। साथ ही बाकी भारतीय नागरिक जो परिवहन के मामले में आत्मनिर्भर हैं, उन्हें भी हालातों को देखते हुए शहर से बाहर जाने की सलाह दी गई है। साथ ही, कुछ भारतीयों को आर्मेनिया की सीमा के जरिए से ईरान छोड़ने की सुविधा दी गई है। दूतावास हर संभव सहायता देने के लिए लोगों से लगातार संपर्क में है। हालात को देखते हुए आगे के लिए सलाह जारी की जा सकती है।