डिजिटल डेस्क- इजरायल और ईरान के मध्य पनपे विवाद और संघर्ष ने अब खूनी रूप ले लिया है। शुक्रवार को इजरायल की तरफ से दागे गए ड्रोन में ईरान को भारी नुकसान हुआ है। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत ने कहा कि इजराइली हमलों में 78 लोग मारे गए और 320 से अधिक घायल हुए। जानकारी के अनुसार इजरायल ने शुक्रवार को ईरान के परमाणु और सैन्य ढांचे पर युद्धक विमानों और ड्रोन से भीषण हमले किए, ताकि प्रमुख प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा सके और शीर्ष जनरल एवं वैज्ञानिकों को मारा जा सके। इसके बाद ईरान ने शुक्रवार को इजरायल की ओर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक, ईरान ने देश के परमाणु और सैन्य स्थलों पर इजरायल के भीषण हमलों के जवाब में यह कदम उठाया।
ईरानी हमले में भी हुआ इजरायल को नुकसान, 2 की मौत, 20 घायल
ईरान द्वारा दागी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल ने शुक्रवार को इज़राइल के केंद्रीय शहर ऋषोन लेत्सियोन में एक आवासीय इमारत पर सीधा प्रहार किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गए। यह जानकारी इज़राइली एम्बुलेंस सेवा मगेन डेविड एडोम और स्थानीय हिब्रू मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक़, दूसरी मौत की पुष्टि घटनास्थल पर देर शाम की गई जब राहत और बचाव दल मलबे में तलाश कर रहे थे। मिसाइल हमले से कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है और इलाके में आग लग गई। दमकल और बचाव दल अब भी घायलों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने और अन्य लोगों की तलाश में जुटे हैं।
इजरायल के हमले ने बातचीत के सारे रास्ते बंद कर दिए- ईरान
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माई बाघेई ने कहा है कि इजराइल की आक्रामकता ने बातचीत के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह आपराधिक कारनामा कर इजराइल ने ईरान की लाल रेखा को पार कर लिया है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने सभी देशों से उम्मीद जताई है कि वह इजराइल की इस हरकत की निंदा करेंगे।
लगातार जारी है ईरानी हमला
ईरान ताबड़तोड़ तरीके से इजराइल पर हमला कर रहा है, आईडीएफ के मुताबिक लगातार इन ड्रोन हमलों को असफल किया जा रहा है, खास तौर से अरावा क्षेत्र और दक्षिणी वेस्ट बैंक को निशाना बनाने की कोशिश है। दोनों क्षेत्रों में लगातार सायरन बज रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ईरान तेल अवीव से लेकर यरूशलम तक मिसाइल दाग रहा है। ईरान ने इजराइल के यरुशलम पर अटैक किया है। यरुशलम में कई जगह धमाके की खबर सामने आई है।