प्रिंस नरूला ने फिर एल्विश यादव पर कसा तंज, कहा – “अगर सच्चाई बता दूं तो इज्जत के लायक भी…”

KNEWS DESK –  एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो Roadies XX का ग्रैंड फिनाले हो चुका है, लेकिन फिनाले के बाद भी शो के दो सबसे चर्चित गैंग लीडर्स प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच की तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही। जहां एक तरफ शो को जीतने वाले कंटेस्टेंट की खुशी देखने लायक रही, वहीं दूसरी ओर एल्विश और प्रिंस की जुबानी जंग ने दर्शकों का ध्यान खूब खींचा।

फिनाले में भी भिड़े एल्विश-प्रिंस

शो के दौरान कई बार प्रिंस और एल्विश के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, लेकिन Roadies XX के फिनाले में दोनों की बहस एक अलग ही लेवल पर पहुंच गई। शो के प्रसारण के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने एल्विश यादव का समर्थन किया, लेकिन अब प्रिंस नरूला ने एक इंटरव्यू के दौरान एल्विश के “अनदेखे चेहरे” की बात छेड़कर नई बहस को जन्म दे दिया है।

सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में प्रिंस नरूला ने एल्विश पर इशारों में कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा,“मैं आधी चीजें बता नहीं सकता। अगर बता दूं, तो वो काम करने लायक भी नहीं रहेगा। और वैसे भी है भी नहीं। लेकिन जब वो मेरे सामने बैठेगा, तब समझाऊंगा कि सच्चाई क्या है। जिनके साथ हुआ है, उन्होंने मुझे बताया है… उसके पूरे ग्रुप को पता है। अगर सब सामने आ गया, तो उसकी इज्जत नहीं रहेगी।”

पहले भी कर चुके हैं वार

यह पहली बार नहीं है जब प्रिंस नरूला ने एल्विश यादव को आड़े हाथों लिया हो। इससे पहले भी कई बार उन्होंने एल्विश को लेकर सोशल मीडिया या इंटरव्यूज में अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है। हालांकि, हर बार उन्होंने यह भी कहा कि वह चीजों को पब्लिक में लाने के बजाय सामने बैठकर सुलझाना पसंद करेंगे।

“हर बिल में हाथ नहीं डालना चाहिए…” – पैपराजी से बोले प्रिंस

Roadies के दौरान जब प्रिंस का सामना पैपराजी से हुआ तो एल्विश को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा, “सिस्टम था ही कौन सा जो हैंग हो गया? मैंने भी इंडस्ट्री में 10 साल कांटे हैं। हर बिल में हाथ नहीं डालना चाहिए…कभी-कभी सवा शेर मिल जाते हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्हें अब तक इंडस्ट्री में ऐसा कोई नहीं मिला था, जिसे “पंगे लेने की आदत” हो।