KNEWS DESK- बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं, लेकिन इस बार एक अलग ही अंदाज में। अजय देवगन की देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियो की साझेदारी में बन रही माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘मां’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक रहस्यमयी सीन से होती है, जिसमें काजोल अपनी बेटी के साथ कार में सफर कर रही होती हैं। अचानक उनकी बेटी को पेट में तेज दर्द होता है, जिस कारण काजोल गाड़ी रोकने की बात करती हैं। लेकिन तभी एक राक्षस उन पर हमला करता है, जिससे कहानी एक डरावने मोड़ पर आ जाती है।
इसके बाद कहानी एक नए महलनुमा स्थान पर पहुंचती है, जहां काजोल अपनी बेटी को लेकर जाती हैं और उसे सख्त हिदायत देती हैं कि वह बिना उनकी इजाजत के कहीं बाहर नहीं जाएगी। लेकिन इस नए ठिकाने में भी डर उनका पीछा नहीं छोड़ता, क्योंकि वहां राक्षस बच्चियों को निशाना बना रहा होता है — और अगला नंबर उनकी बेटी का है। फिल्म में काजोल एक मां के रूप में अपनी बेटी को बचाने के लिए अंधेरे, डर और दैवी ताकतों से लड़ती नजर आएंगी, जो इसे एक इमोशनल और थ्रिलर अनुभव बनाता है।
‘मां’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन किया है विशाल फुरिया ने, जो पहले भी ‘छोरी’ जैसी हॉरर फिल्म के लिए सराहे जा चुके हैं। इस फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे।
‘मां’ का ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर काजोल के फैंस ने जमकर तारीफ की है। लोग इसे इमोशनल, डरावना और दमदार कॉम्बिनेशन बता रहे हैं। ट्रेलर की सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर और काजोल की परफॉर्मेंस को खास तौर पर सराहा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- जौनपुरः आशनाई के चलते की गई थी बीफार्मा छात्र की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार