IPL 2025: ऋषभ पंत की दमदार वापसी, लगाया IPL का सबसे महंगा शतक

KNEWS DESK- आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के अंतिम और 70वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि इकाना स्टेडियम में मौजूद दर्शक रोमांच से झूम उठे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ इस मुकाबले में पंत ने नाबाद 118 रनों की विस्फोटक पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

मैच की शुरुआत में RCB के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। LSG की शुरुआत सधी हुई रही, लेकिन असली तूफान तब आया जब पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने आते ही आक्रामक तेवर दिखाए और RCB के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी।

पंत ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 150 रनों से अधिक की साझेदारी की। इस साझेदारी ने LSG की पारी को मजबूती दी और टीम को एक विशाल स्कोर की ओर ले गई। ऋषभ पंत ने 54 गेंदों में शतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहते हुए 61 गेंदों में 118 रन बनाए।

इस सीजन में पंत की बल्लेबाजी को लेकर कड़ी आलोचना हो रही थी। 12 पारियों में उनके सिर्फ 151 रन, औसत 13.73, और स्ट्राइक रेट 107.09 जैसे आंकड़े उनके आलोचकों के लिए सवाल बन चुके थे। लेकिन इस एक पारी ने न केवल उनका आत्मविश्वास लौटाया बल्कि टीम और फैंस का भरोसा भी।

पंत इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। LSG ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे पहले यह रिकॉर्ड SRH के हेनरिक क्लासेन के नाम था, जिन्हें 23 करोड़ में रिटेन किया गया था। अब पंत इस सूची में सबसे ऊपर हैं और अपने मूल्य को साबित भी किया है।

ऋषभ पंत की इस पारी ने न केवल LSG को प्लेऑफ की रेस में मजबूती दी, बल्कि उन आलोचकों को भी चुप कराया जिन्होंने उनकी कीमत और प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे। कप्तान पंत ने दिखा दिया कि फॉर्म अस्थायी होती है, लेकिन क्लास हमेशा स्थायी होता है।

ये भी पढ़ें-  जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव की तैयारी में केंद्र, मानसून सत्र में पेश किया जा सकता है प्रस्ताव