KNEWS DESK- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर मुंबई पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। हाल ही में उनकी बिल्डिंग गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो बार अनधिकृत प्रवेश की कोशिशें सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। अब गैलेक्सी बिल्डिंग में प्रवेश से पहले पहचान की पुष्टि अनिवार्य कर दी गई है। पहली घटना 19 मई की सुबह 3:30 बजे की है, जब मुंबई के खार इलाके की रहने वाली एक महिला बिना अनुमति के बिल्डिंग में घुस गई और सीधे लिफ्ट एरिया तक पहुंच गई। गनीमत रही कि सिक्योरिटी गार्ड्स ने समय रहते उसे रोक लिया और तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया। अदालत ने महिला को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया।
दूसरी घटना 20 मई को सामने आई, जब छत्तीसगढ़ के रहने वाले जितेंद्र कुमार सिंह ने गाड़ी के पीछे छिपकर सलमान खान के घर में प्रवेश करने की कोशिश की। उसे भी सुरक्षा कर्मियों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
इन घटनाओं के बाद सलमान खान की Y+ सुरक्षा के बावजूद उनके घर पर खतरा महसूस किया गया। ऐसे में मुंबई पुलिस और सलमान खान की निजी सुरक्षा टीम ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा रणनीति में बदलाव का फैसला किया है।
-
कोई भी नया व्यक्ति या आगंतुक बिल्डिंग में तभी प्रवेश कर सकेगा, जब वह सत्यापित पहचान पत्र दिखाएगा।
-
सुरक्षा गार्ड्स इंटरकॉम के जरिए निवासियों से पुष्टि करने के बाद ही किसी को अंदर जाने देंगे।
-
पहचान पत्र स्कैनिंग और रिकॉर्डिंग की प्रणाली को भी लागू किया जा रहा है।
सलमान खान को पहले से ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से धमकियां मिलती रही हैं। ऐसे में अब हुई ये घटनाएं पुलिस की चिंता को और बढ़ा रही हैं। मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक सलमान की सुरक्षा में अब अतिरिक्त सशस्त्र जवानों की तैनाती पर भी विचार किया जा रहा है। इन घटनाओं के चलते निजी इमारतों और सोसायटियों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। कई विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि सेलिब्रिटी या हाई-प्रोफाइल निवासियों की सुरक्षा के लिए AI आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम, बायोमेट्रिक एक्सेस और CCTV निगरानी को और बेहतर किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- नरभक्षी राजा कोलंदर के शौक जान उड़ जाएंगे होश, 25 साल बाद मिली उम्रकैद