KNEWS DESK – आरजे महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। चहल के तलाक के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिनमें महवश का नाम भी बार-बार सामने आ रहा था। अब इन अफवाहों पर खुद आरजे महवश ने प्रतिक्रिया दी है और खुलकर अपनी बात रखी है।
‘अफवाहों से टूट जाती हूं’ — महवश
हाल ही में एक इंटरव्यू में महवश ने अपने दिल की बात कही। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर चहल का नाम नहीं लिया, लेकिन साफ किया कि सोशल मीडिया पर उनके बारे में जो झूठी खबरें और अफवाहें उड़ाई जाती हैं, उनका उनकी मानसिक सेहत पर गहरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा, “कई बार लगता है कि सब कुछ छोड़कर एक सिंपल और शांत जिंदगी जीने निकल जाऊं। मैं बहुत साधारण सी लड़की हूं, अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहती हूं, लेकिन कुछ लोग बिना सच्चाई जाने मेरे बारे में गलत बातें फैला देते हैं।”
‘हर किसी को जवाब देना संभव नहीं’
महवश ने यह भी बताया कि कई बार उनके करीबी या काम के लोग उन्हें सलाह देते हैं कि वह चुप रहें और कुछ न कहें, लेकिन यह बात कोई नहीं समझता कि इस सबका असर किस पर हो रहा है। उन्होंने कहा, “ऐसा भी हुआ है कि मैं एक पोस्ट के ज़रिए सारी बातें साफ कर देना चाहती थी, लेकिन हर किसी को जवाब देना संभव नहीं होता। सोशल मीडिया पर कोई भी अफवाह तेजी से वायरल हो जाती है, और उसे रोक पाना मुश्किल हो जाता है।”
चहल के तलाक के बाद जुड़ने लगा था नाम
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने बिना किसी ठोस आधार के महवश का नाम उनसे जोड़ना शुरू कर दिया था। हालांकि, इन दोनों में से किसी ने भी अब तक रिश्ते को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। लेकिन अब महवश ने यह साफ कर दिया है कि अफवाहें उनके लिए परेशानी और मानसिक तनाव का कारण बन चुकी हैं।
प्रसिद्धि के पीछे छिपा दर्द
महवश का यह बयान उस सच्चाई को सामने लाता है, जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं—कि सेलिब्रिटी भी इंसान होते हैं और उनके खिलाफ उड़ती झूठी बातें उनके जीवन को भीतर तक झकझोर सकती हैं। इस तरह के हालात में सोशल मीडिया यूजर्स की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है कि वे किसी भी खबर को शेयर करने या टिप्पणी करने से पहले सोचें और सच्चाई की पुष्टि करें।