ऑपरेशन सिंदूर: 25 मिनट में 21 ठिकानों पर हमला, भारत का अब तक का सबसे सटीक सैन्य अभियान

KNEWS DESK-  पाकिस्तान पर भारत का जवाब अब केवल सीमित दायरे में नहीं रहा। थल, जल और वायु सेनाओं के संयुक्त अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक हमला करते हुए 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया। इस अभूतपूर्व अभियान में महज 25 मिनट में 21 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया।

भारतीय सेना ने बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी साझा की। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर 1:05 AM पर शुरू हुआ और 1:30 AM पर पूरा हुआ।” इस समयावधि में एक के बाद एक टारगेट पर सटीक हमला कर भारत ने यह साबित कर दिया कि अब वह केवल शब्दों में नहीं, सीधे कार्रवाई में विश्वास करता है।

कैसे हुआ यह ऑपरेशन?

  • तीनों सेनाओं का समन्वय – थलसेना की खुफिया जानकारी, वायुसेना की स्ट्राइक और नौसेना की तकनीकी निगरानी का संगम

  • प्रिसिशन मिसाइल स्ट्राइक – SCALP और HAMMER जैसी मिसाइलों का राफेल जेट से इस्तेमाल

  • 21 टारगेट, 25 मिनट, ज़ीरो कोलैटरल डैमेज

  • PoK और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के आतंकी अड्डों को बनाया गया निशाना

ऑपरेशन सिंदूर के कुछ ही घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण सम्मेलन (Global Space Exploration Summit) में देश को संबोधित किया। जहां एक ओर देश आतंकी ठिकानों पर प्रहार की गूंज से गर्वित था, वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने भारत के स्पेस प्रोग्राम को लेकर दुनिया के सामने नया विज़न पेश किया।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा, “भारत अब न सिर्फ़ पृथ्वी पर, बल्कि अंतरिक्ष में भी सुरक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में निर्णायक भूमिका निभाने को तैयार है।” उनका यह दोहरा संदेश – एक ओर दुश्मनों को जवाब और दूसरी ओर भविष्य की ओर उन्नति – भारत के बहुआयामी विकास और सुरक्षा नीति का प्रतीक बन गया है।

ये भी पढ़ें-   ऑपरेशन सिंदूर पर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, कहा – ‘मोदी ने बता दिया’