KNEWS DESK – टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह, जिन्हें दर्शक आज भी ‘दीया और बाती हम’ की संध्या बींदणी के नाम से जानते हैं, को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई थी। दीपिका को अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उनकी अस्पताल के बेड से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, जिसमें उनके हाथ पर ड्रिप (कैनुला) लगी हुई नजर आ रही है। यह देखकर उनके फैंस हैरान और परेशान हो उठे। हालांकि, दीपिका ने अब खुद सामने आकर अपनी तबीयत को लेकर अपडेट दिया है और बताया है कि वह अब बिल्कुल ठीक हैं और घर लौट आई हैं।
“एक ये भी मेरी जिंदगी की सच्चाई है”
दीपिका सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल से एक तस्वीर साझा की। इस फोटो में वह बेड पर लेटी हुई हैं और उनके हाथ में ड्रिप लगी नजर आ रही है। इसके साथ उन्होंने लिखा, “एक ये भी मेरी जिंदगी की सच्चाई है।”
उन्होंने डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि डॉक्टरों की वजह से उनकी जिंदगी एक बार फिर से सुरक्षित हो सकी है।

वीडियो में बताई तबीयत बिगड़ने की वजह
तस्वीर के साथ-साथ दीपिका ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर स्पष्ट जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हेलो दोस्तों, मैं अब बिल्कुल ठीक हूं और घर आ गई हूं। मेरा बीपी लो हो गया था। आज मेरी छुट्टी थी, मैं सेट पर नहीं थी। एसिडिटी की वजह से सिरदर्द हुआ और फिर बीपी लो हो गया। इसी कारण मुझे ड्रिप चढ़ाई गई, लेकिन अब मैं एकदम ठीक हूं।”
दीपिका ने बताया कि उन्हें सोडियम की कमी के चलते बीपी लो हुआ। एसिडिटी के बाद उन्हें उल्टी हुई, जिससे स्थिति थोड़ी बिगड़ गई, लेकिन समय पर इलाज मिलने से वह अब पूरी तरह ठीक हैं। वीडियो के अंत में दीपिका ने फैंस को भरोसा दिलाया कि वह बहुत जल्द अपने काम पर लौटेंगी। उन्होंने कहा, “मैं अपने डॉक्टर को दिल से धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। अब मैं आराम कर रही हूं और जल्द ही सेट पर वापस लौटूंगी।”
फैंस ने की सलामती की दुआ
दीपिका सिंह की अचानक बिगड़ी तबीयत की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की चिंताओं की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कमेंट्स में दुआएं भेजीं। अब जब दीपिका ने खुद सामने आकर स्थिति साफ कर दी है, फैंस को भी राहत मिली है।