शहनाज गिल ने खरीदी करोड़ों की Mercedes-Benz GLS, कहा – “मेरी मेहनत के अब चार पहिए हैं”

KNEWS DESK –  ‘बिग बॉस’ फेम और अब बॉलीवुड की चमकदार स्टार बन चुकीं शहनाज गिल एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह है उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल में जुड़ी एक नई चमक। शहनाज ने अपनी मेहनत की कमाई से एक शानदार Mercedes-Benz GLS खरीदी है, जिसकी कीमत 1.57 करोड़ से 1.65 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। अपनी इस नई उपलब्धि को शहनाज ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया, और उनकी पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई।

कार के साथ कराया खास फोटोशूट

शहनाज गिल ने अपनी नई कार के साथ स्टाइलिश फोटोशूट कराया और इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सपनों से लेकर रास्ते तक, मेरी कड़ी मेहनत के अब चार पहिए हैं। सच में ब्लेस्ड महसूस कर रही हूं! वाहेगुरु तेरा शुक्र आ।”

इन तस्वीरों में शहनाज कभी कार के सामने पोज देती दिख रही हैं तो कभी नारियल फोड़ती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी नई Mercedes का स्वागत पारंपरिक तरीके से पूजा कर किया और तिलक लगाकर अपने इस सपने को खास रूप में सेलिब्रेट किया।

फैंस से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

शहनाज की पोस्ट पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। फैंस जहां एक ओर उन्हें नई कार के लिए बधाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी मेहनत और ग्रोथ की तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “तू हमेशा यूं ही तरक्की करती रहे, वाहेगुरु का आशीर्वाद बना रहे।”

शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 के बाद न सिर्फ लोगों के दिलों में जगह बनाई, बल्कि अपने अभिनय और व्यक्तित्व से इंडस्ट्री में भी मजबूत पहचान बनाई है। फिल्मों, म्यूजिक वीडियोज़ और ब्रांड एंडोर्समेंट्स के जरिए वह लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं।