UP: मायावती का पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश, वापस लौटे नेताओं को सम्मान दें, आकाश आनंद का मनोबल बढ़ाएं

KNEWS DESK-  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि जिन नेताओं को पहले पार्टी से निष्कासित किया गया था और बाद में पार्टी हित में उन्हें वापस लिया गया है, उन्हें पूरा आदर और सम्मान दिया जाए। उन्होंने पार्टी के युवाजन चेहरा आकाश आनंद का भी विशेष रूप से उल्लेख किया और उनका हौंसला बढ़ाने की बात कही है।

मायावती ने अपने आधिकारिक ‘X’ हैंडल पर लिखा “बसपा से जुड़े कुछ लोग अपनी नासमझी, जोश, लापरवाही या फिर विरोधी पार्टियों के षड्यंत्र में आकर गलती कर बैठते हैं। पार्टी हित में कभी उन्हें पद से हटाना पड़ता है और कभी गंभीर मामलों में पार्टी से निकालना भी पड़ता है। लेकिन जब वे माफी मांगते हैं और सुधार दिखाते हैं, तो पार्टी उन्हें वापस भी लेती है।” उन्होंने कहा कि यह परंपरा पार्टी के गठन से अब तक चली आ रही है, और अन्य राजनीतिक दलों में भी ऐसा होता है।

बसपा प्रमुख ने आकाश आनंद के मामले को लेकर विशेष चिंता जताई और कहा कि बहुजन समाज के कुछ स्वार्थी व अवसरवादी तत्व, जो खुद को बेच चुके हैं और जो बसपा के वोट बैंक को बांटने की कोशिश में लगे हुए हैं, वे मीडिया में झूठा और भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। “ऐसे स्वार्थी तत्वों से पार्टी के लोग सतर्क रहें और आकाश आनंद का हौसला जरूर बढ़ाएं ताकि वह पार्टी के कार्यों में पूरी ईमानदारी और ऊर्जा के साथ जुट सकें।”

मायावती ने यह भी कहा कि जिन नेताओं को पार्टी में दोबारा शामिल किया गया है, उन्हें कार्यकर्ता भूतकाल की गलतियों के आधार पर नहीं, बल्कि वर्तमान योगदान और सुधार के आधार पर देखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम पार्टी और आंदोलन दोनों के हित में है।

ये भी पढ़ें-  जबलपुर में हैरान कर देने वाली चोरी, पहले किया हनुमान जी को दस बार प्रणाम, फिर मंदिर से चुराए पैसे