KNEWS DESK- क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से जुड़ी अफवाहों के चलते चर्चा में आईं RJ महविश अब अपनी कमाई को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन ये साफ है कि महविश की पहचान सिर्फ किसी की कथित गर्लफ्रेंड भर की नहीं है — उन्होंने अपने दम पर रेडियो, एक्टिंग, सोशल मीडिया और फिल्म प्रोडक्शन जैसी अलग-अलग फील्ड्स में खास मुकाम हासिल किया है।
अब RJ महविश की एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस स्टोरी में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम इनकम को लेकर इशारों में जो खुलासा किया है, उससे उनके फॉलोअर्स और फैंस हैरान हैं।
महविश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा: “जितना पैसा पूरे महीने का देकर ये ऑफिस वाले बेइज्जती के चांटे देते थे हर रोज… उतने में तो मैं अब एक स्टोरी भी नहीं देती…”

इस पोस्ट के बाद फैंस का रिएक्शन देखते ही बन रहा है। कई लोग इस स्टेटमेंट से अंदाजा लगा रहे हैं कि महविश की एक इंस्टाग्राम स्टोरी की कीमत लाखों में हो सकती है। उनका ये अंदाज साफ करता है कि वह अब उस मुकाम पर हैं जहां ब्रांड्स उनकी एक स्टोरी के लिए भी बड़ी रकम चुकाने को तैयार रहते हैं।
महविश सिर्फ रेडियो तक सीमित नहीं रहीं। वह एक सक्सेसफुल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं जिनके लाखों फॉलोअर्स हैं। इसके साथ ही वह एक्ट्रेस भी हैं और अपनी खुद की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी भी चला रही हैं। इस बहु-प्रतिभावान व्यक्तित्व के चलते वह ब्रांड्स की पहली पसंद बन चुकी हैं।
महविश की वायरल स्टोरी पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कोई उन्हें “इंस्पिरेशन” बता रहा है, तो कोई उनके संघर्ष से सफलता की कहानी से मोटिवेट हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, “RJ महविश की ये बात बिल्कुल सटीक है — मेहनत करो, खुद को साबित करो, फिर देखो दुनिया कैसे सलाम करती है।”
ये भी पढ़ें- विवि कैंपस में गिरी आकाशीय बिजली, बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े 5 छात्र आये .प