CO अनुज चौधरी के बयान पर आई मायावती की प्रतिक्रिया, सीएम योगी पर लगाएं गंभीर आरोप

KNEWS DESK- संभल के सीओ अनुज कुमार के होली को लेकर दिए गए बयान का विरोध करने वालों की लिस्ट में बसपा सुप्रीमो मायावती का भी नाम दर्ज हो गया है। बसपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार के बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा कि जैसाकि विदित है कि इस समय रमज़ान चल रहे हैं और इसी बीच जल्दी होली का भी त्यौहार आ रहा है, जिसे मद्देनज़र रखते हुये यू.पी. सहित पूरे देश में सभी राज्य सरकारों को इसे आपसी भाईचारे में तब्दील करना चाहिए तो यह सभी के हित में होगा।

अर्थात् इसकी आड़ में किसी भी मुद्दे को लेकर कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं। सभी धर्मों के अनुयायियों के मान-सम्मान का बराबर ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सम्भल की तरह अधिकारियों का गलत इस्तेमाल करना ठीक नहीं तथा इनको कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

इस बयान के बाद आया राजनीति में भूचाल

गौरतलब है कि संभल जिले में तैनात सीओ अनुज चौधरी ने हाल ही में अपने बयान में कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली एक दिन। यदि रंग से किसी को दिक्कत हो तो घर से न निकलें. उनके इस बयान पर जमकर सियासी बवाल मचा था।

मुख्यमंत्री ने किया था अनुज चौधरी के बयान का समर्थन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि ठीक है वह पुलिस अधिकारी पहलवान रहा है, अर्जुन अवॉर्डी रहा है, पूर्व ओलिंपियन है, पहलवान है तो पहलवान की तरह ही बोलेगा लेकिन सच है जो लोगों को स्वीकार करना चाहिए।