KNEWS DESK- दिल्ली में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही रेखा गुप्ता इन दिनों एक्शन के मोड में दिख रही हैं। जहां दो दिन पहले जीबीटी अस्पताल में औचक निरीक्षण कर वहां कि व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिये थे, वहीं आज शालीमार स्थित सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियाँ मिलने पर अधिकारियों को खामियाँ दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार स्थित विद्यालय के निरीक्षण का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 55 के शालीमार गांव चौक, मैक्स रोड, हैदरपुर गांव चौक सहित अन्य क्षेत्रों में पेयजल, सफाई और सड़कों की स्थिति का गहन मूल्यांकन करने के लिए अधिकारियों के साथ दौरा किया। इस दौरान, स्थानीय नागरिकों से उनकी समस्याओं पर बात की और उनके फीडबैक के आधार पर अधिकारियों को जल, सड़कों और गंदगी से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हमारा उद्देश्य है कि दिल्ली के हर नागरिक तक सभी मूलभूत सुविधाएं उचित रूप से पहुंचें, और इसके लिए हम निरंतर कार्यरत हैं।”