BJP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची की जारी, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

KNEWS DESK-  भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा स्वीकृत इस सूची में 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इनमें से तीन सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए सुरक्षित हैं, जो पार्टी की नीति के अनुरूप हैं।

यह सूची पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से जारी की गई है, और अब तक कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों में से 68 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, शेष बची दो सीटों—बुराड़ी और देवली—पर बीजेपी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी, बल्कि इन सीटों को अपने गठबंधन दलों, जैसे कि जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) और लोजपा(आर), को सौंपेगी। चर्चा है कि बुराड़ी से जेडीयू का उम्मीदवार जबकि देवली से लोजपा(आर) का उम्मीदवार मैदान में होगा।

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा, और चुनाव नतीजे 8 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। बीजेपी के द्वारा इस समय पर उम्मीदवारों की घोषणा, चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा मानी जा रही है, ताकि पार्टी गठबंधन के साथ मिलकर एक मजबूत चुनौती पेश कर सके।

इस बीच, दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है, जबकि पार्टी की रणनीति के तहत इन दो सीटों को गठबंधन के दलों को देने से सहयोगी पार्टियों के बीच भी तालमेल मजबूत करने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें-   सैफ अली खान कल हो सकते हैं डिस्चार्ज, बेटे इब्राहिम ने बचाई जान

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.