KNEWS DESK- भारत में एक नई स्वास्थ्य चिंता उभरकर सामने आई है, क्योंकि ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में हाल ही में वृद्धि देखने को मिली है। मुंबई में पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में छह महीने की एक बच्ची में HMPV संक्रमण का मामला सामने आया है, जिससे देश में अब तक इस वायरस के कुल 8 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इस वायरस ने पहले चीन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, और अब भारत में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
मुंबई में ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस का नया मामला
मुंबई में हाल ही में एक छह महीने की बच्ची में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई है। बच्ची को 1 जनवरी को गंभीर खांसी, सीने में जकड़न और ऑक्सीजन स्तर में गिरावट के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने उसे रैपिड पीसीआर टेस्ट के माध्यम से जांचा और पाया कि वह HMPV से संक्रमित है। बच्ची का उपचार आईसीयू में ब्रोंकोडायलेटर्स जैसी दवाओं से किया गया और पांच दिनों में उसकी हालत में सुधार हुआ, जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
भारत में HMPV के कुल मामले
इस वायरस के अन्य मामलों की बात करें तो बेंगलुरु, नागपुर और तमिलनाडु में दो-दो और अहमदाबाद व मुंबई में एक-एक केस दर्ज किया गया है। हालांकि, इन मामलों में चिंता की कोई बात नहीं बताई जा रही है, क्योंकि डॉक्टरों का मानना है कि HMPV कोविड-19 जैसा व्यापक महामारी का रूप नहीं ले सकता। इस वायरस से प्रभावित लोग मुख्य रूप से बच्चे और बुजुर्ग होते हैं, जो पहले से किसी बीमारी से ग्रस्त होते हैं।
HMPV का स्वास्थ्य पर प्रभाव
HMPV (ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस) एक श्वसन वायरस है, जो मानव के फेफड़ों और श्वसन नलिकाओं को प्रभावित करता है। यह वायरस सामान्य सर्दी या फ्लू जैसी बीमारियों के लक्षण उत्पन्न करता है, जिनमें खांसी, जुकाम, गले में खराश और बुखार शामिल होते हैं। हालांकि, यह वायरस आमतौर पर गंभीर नहीं होता है, लेकिन कमजोर इम्यून सिस्टम वाले व्यक्तियों को यह अधिक प्रभावित कर सकता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बयान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने HMPV के मामलों को लेकर स्पष्ट किया कि यह कोई नया वायरस नहीं है। उन्होंने बताया कि HMPV पहली बार 2001 में पहचाना गया था और तब से यह दुनिया भर में फैला हुआ है। चीन में इस वायरस के मामलों में वृद्धि होने के कारण कुछ लोग इसे कोविड-19 से जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन मंत्री ने इसे पूरी तरह से अलग बताते हुए कहा कि यह वायरस कोविड जैसा संक्रमण नहीं फैला सकता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार इस स्थिति पर निगरानी रखे हुए है और स्वास्थ्य विभाग इस वायरस के प्रसार पर नजर बनाए हुए हैं।
महाराष्ट्र सरकार का कदम
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार (6 जनवरी) को एक बयान में कहा कि HMPV के मामलों में वृद्धि के बावजूद लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और जल्द ही इस बारे में एक व्यापक परामर्श जारी किया जाएगा। फडणवीस ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की और कहा कि सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है ताकि वायरस के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके।
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान, संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने सीएम आवास के बाहर दिया धरना