KNEWS DESK – साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थलपति 69’ पर दर्शकों की नजरें टिकी हुई हैं। यह फिल्म विजय की आखिरी फिल्म होगी, जिसके बाद वह फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने जा रहे हैं। इस फिल्म में विजय के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहीं पूजा हेगड़े ने सोशल मीडिया पर सेट से जुड़ी तस्वीरें साझा की हैं, जो वायरल हो रही हैं।
चेन्नई की शूटिंग से जुड़ी झलकियां
पूजा हेगड़े ने इंस्टाग्राम पर चेन्नई में चल रही फिल्म की शूटिंग का एक अपडेट साझा किया। उनकी पोस्ट में लिखा था, “चेन्नई मॉर्निंग्स डे 16”, जिसमें यह भी बताया गया कि उनका दिन सुबह 6:30 बजे शुरू हुआ। इस पोस्ट के जरिए पूजा ने फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की।
‘थलपति 69’ की खासियत
फिल्म ‘थलपति 69’ को एच. विनोद निर्देशित कर रहे हैं और यह केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जा रही है। यह फिल्म विजय के प्रशंसकों के लिए बेहद खास है, क्योंकि यह उनकी आखिरी फिल्म होगी। विजय, जो अब राजनीति में सक्रिय हैं, अपनी इस आखिरी कमिटमेंट को पूरा करने के लिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
https://x.com/hegdepooja/status/1842169192851587536
स्टार कास्ट और कहानी
फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, प्रियामणि, वरलक्ष्मी शरतकुमार जैसे बड़े कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय एक निलंबित पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे, जो एक खास मिशन के लिए अपनी शक्तियां वापस पाता है।
अक्टूबर 2025 में होगी रिलीज
फिल्म की शूटिंग 4 अक्टूबर को एक पारंपरिक पूजा समारोह के साथ शुरू हुई थी। निर्माताओं ने पहले दिन की तस्वीरें भी साझा की थीं। ‘थलपति 69’ के अक्टूबर 2025 में रिलीज होने की संभावना है, और फैंस इसे विजय के करियर की सबसे यादगार फिल्म के रूप में देख रहे हैं।
पूजा हेगड़े के आगामी प्रोजेक्ट्स
पूजा हेगड़े ‘थलपति 69’ के साथ-साथ कई अन्य बड़ी फिल्मों में भी नजर आएंगी। उनकी आने वाली फिल्मों में शाहिद कपूर के साथ ‘देवा’, सूर्या के साथ ‘सूर्या 44’, और रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ शामिल हैं। इनमें से ‘देवा’ 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।