प्रियंका गांधी पर सीएम योगी आदित्यनाथ का तंज, विपक्षी सांसद के फिलिस्तीनी बैग पर की टिप्पणी

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के लिए प्रदेश सरकार की योजनाओं और प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि राज्य सरकार युवाओं के हित में लगातार काम कर रही है और उनके विकास के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी के बैग पर भी तंज कसा।

प्रियंका गांधी पर कसा तंज

मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेताओं पर भी निशाना साधा, खासकर प्रियंका गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “विपक्ष की सांसद फिलिस्तीनी बैग लेकर सदन में आई थीं, जबकि हमारी सरकार यूपी के युवाओं को इजरायल में जॉब दिलवा रही है।” उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के 5 हजार से ज्यादा युवा इजरायल गए हैं और उन्हें वहां डेढ़ लाख रुपये प्रति माह मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष द्वारा पेश किए जा रहे आंकड़ों को खारिज करते हुए कहा कि यह तथ्यहीन हैं। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने युवाओं को सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ अवसर दिए हैं।” योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक के मुद्दे पर भी अपने सरकार के कड़े कदमों का जिक्र किया और बताया कि इसके खिलाफ सरकार ने एक अध्यादेश पारित किया है। इसके अलावा, आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए युवाओं को सरकारी नौकरियों में अवसर दिए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछली सरकार के समय जो भर्तियां रुकी हुई थीं, उन्हें इस सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र पहले ही जारी किए जा चुके हैं और वे स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही, बीएड और बीटीसी के अभ्यर्थी भी आज स्कूलों में पढ़ाई करा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा जिन सेवाओं को समाप्त किया गया था, उन्हें सरकार ने एक मानदेय देकर स्थिर किया है।

उन्होंने आगे कहा, “माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और समग्र शिक्षा चयन के लिए शिक्षा चयन बोर्ड का गठन किया गया है। अब तक शिक्षा विभाग में 1 लाख 60 हजार कर्मचारियों की भर्ती की जा चुकी है।”

मुख्यमंत्री ने पुलिस बल में की गई भर्ती का भी उल्लेख किया और कहा कि पुलिस विभाग में 1 लाख से अधिक भर्तियां हो चुकी हैं, जबकि 60 हजार से अधिक भर्तियां अभी भी जारी हैं। इसके अलावा, विभिन्न अन्य विभागों में भी 7 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं।

आरक्षण और जातिवाद पर भी प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री ने 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जातियों के अभ्यर्थियों के चयन को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि 32 हजार सीटों में से 32 हजार से ज्यादा पिछड़ी जातियों के अभ्यर्थी, 14 हजार से अधिक अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थी और 20 हजार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी चुने गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने जोर देते हुए कहा कि आरक्षण के नियमों का पूरी तरह पालन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि 2017 से पहले के दौर को कोई नहीं भूल सकता, जब 86 एसडीएम के पदों में से 56 पर एक ही जाति के लोगों को नियुक्त किया गया था। इसके अलावा, प्रयागराज में पब्लिक सर्विस कमीशन का अध्यक्ष भी एक ऐसा व्यक्ति था जिसकी डिग्री फर्जी थी।

युवाओं का कौशल विकास

मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने 12 लाख से ज्यादा युवाओं को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षित किया है। यह कदम उनके रोजगार को बढ़ावा देने और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए उठाया गया था।

योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार की नीति पूरी तरह से पारदर्शी है और हर फैसले में युवाओं के हित को सर्वोपरि रखा गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विपक्ष को चुनौती दी कि वे अपनी दावों को साबित करें, जो वास्तविकता से मेल नहीं खाते हैं।

ये भी पढ़ें-  क्रिसमस पार्टी अपने घर पर कर रहे हैं ऑर्गनाइज, तो बच्चों और मेहमानों के लिए बनाएं ये हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक्स, आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन रेसिपीज

About Post Author