‘रामायण’ के लिए शाकाहारी बनने की अफवाहों का साई पल्लवी ने किया खंडन, दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

KNEWS DESK –  नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘रामायण’ की घोषणा के बाद से यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता, यश रावण, और सनी देओल हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, साई पल्लवी ने हाल ही में फिल्म को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर कड़ा रुख अपनाया है।

साई पल्लवी ने जाहिर की इच्छा, कहा- 'निभाना चाहती हूं बॉलीवुड के ये किरदार'

साई पल्लवी ने शाकाहारी बनने की अफवाहों का किया खंडन

साई पल्लवी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए ‘रामायण’ के लिए शाकाहारी बनने की अफवाहों को ‘मनगढ़ंत’ करार दिया। उन्होंने अपने बयान में साफ किया कि ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं और उनकी छवि खराब करने की साजिश है। साई ने लिखा, “मैं आमतौर पर किसी भी अफवाह या मनगढ़ंत झूठ पर चुप रहना पसंद करती हूं। लेकिन हर बार नहीं। अगली बार जब मैं किसी व्यक्ति, पेज, या मीडिया को मेरे नाम पर झूठी खबरें फैलाते देखूंगी, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी। बस!”

‘रामायण’ की कास्ट और फिल्म का महत्व

‘रामायण’ भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म भारतीय पौराणिक महाकाव्य पर आधारित है और इसमें विशाल बजट और भव्यता का समावेश किया गया है।
फिल्म की कास्टिंग इस प्रकार है:

  • रणबीर कपूर: भगवान राम
  • साई पल्लवी: माता सीता
  • यश: लंकापति रावण
  • सनी देओल: वीर हनुमान
  • लारा दत्ता: कैकेयी

फिल्म को लेकर दर्शकों में बेहद उत्साह है, और यह बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जा रही है।

साई पल्लवी का पुराना वीडियो विवाद में आया

साई पल्लवी को हाल ही में भारतीय सेना को लेकर दिए गए एक पुराने बयान के कारण भी विवाद का सामना करना पड़ा था। हालांकि, उन्होंने इन मामलों पर अपनी राय रखने से इनकार कर दिया और फोकस अपने काम पर बनाए रखा।

फैंस की प्रतिक्रिया

साई पल्लवी की पोस्ट के बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उनका समर्थन किया। उन्होंने साई के साहस और स्पष्टता की तारीफ की और उनकी आगामी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं।