डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत हासिल की, Fox News का बड़ा ऐलान

KNEWS DESK-  अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे भले ही अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुए हों, लेकिन FOX न्यूज ने डोनल्ड ट्रंप की जीत का दावा किया है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप के समर्थकों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर हो सकती है, क्योंकि FOX न्यूज के अनुसार, ट्रंप ने इस चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। हालांकि, अन्य प्रमुख समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप फिलहाल 247 इलेक्टोरल वोटों पर हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को 214 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं। जानकारों का कहना है कि जब तक अंतिम नतीजे पूरी तरह से सामने नहीं आ जाते, तब तक किसी को भी हारा हुआ मानना जल्दबाजी होगी।

अमेरिकी चुनाव में स्विंग स्टेट्स का बहुत बड़ा महत्व होता है, और यह वह राज्य होते हैं, जहां चुनाव के परिणाम हमेशा निश्चित नहीं होते और मतदाता का रुझान अक्सर बदलता रहता है। अब तक जो रुझान सामने आए हैं, उनके मुताबिक, ट्रंप ने सभी सात स्विंग स्टेट्स में बढ़त बनाई है। ये सात स्विंग स्टेट्स हैं: पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना। इन राज्यों में किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिलना आमतौर पर काफी निर्णायक साबित होता है, क्योंकि इन राज्यों के चुनावी नतीजे अक्सर पूरे देश के चुनावी परिणामों को प्रभावित करते हैं।

खासकर नॉर्थ कैरोलिना में ट्रंप ने पहले ही जीत दर्ज कर ली है, जबकि पेंसिल्वेनिया में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, जहां कुल 19 इलेक्टोरल वोट हैं। पेंसिल्वेनिया का परिणाम इस चुनाव में विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि यह राज्य निर्णायक साबित हो सकता है।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम सिर्फ वोटों पर निर्भर नहीं करता, बल्कि देश के निर्वाचक मंडल (Electoral College) के सदस्यों पर भी निर्भर करता है। निर्वाचक मंडल के सदस्य, जो प्रत्येक राज्य के निर्वाचित प्रतिनिधि होते हैं, चुनाव में अपना वोट डालते हैं, और ये वोट अंतिम नतीजों को तय करते हैं।

अमेरिका के चुनावी इतिहास में कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब निर्वाचक मंडल के सदस्य अपनी पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ वोट डालते हैं या अपने मन के मुताबिक निर्णय लेते हैं। इसे ‘फेथलेस इलेक्ट्र’ (faithless elector) कहा जाता है। ऐसे में अगर किसी राज्य के निर्वाचक मंडल के सदस्य अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट डालते हैं या पार्टी लाइन के खिलाफ जाते हैं, तो यह खेल को पलट सकता है और नतीजों में अप्रत्याशित बदलाव ला सकता है इसलिए, भले ही ट्रंप फिलहाल 270 के जादुई आंकड़े के करीब पहुंच चुके हों, लेकिन चुनावी नतीजों में किसी भी प्रकार का सस्पेंस बना रह सकता है।

ये भी पढे़ं-   ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में अमिताभ बच्चन से हुई ऐतिहासिक भूल, एक्ट्रेस जुबैदा के बेटे ने की माफी की मांग

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.