कपिल शर्मा के शो में काजोल ने साझा किया दिल दहला देने वाला किस्सा, बोलीं – ‘मेरा प्लेन क्रैश हो गया’

KNEWS DESK – बॉलीवुड की मंझी हुई अदाकारा काजोल इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘दो पत्ती’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में काजोल एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रही हैं, जबकि कृति सेनन ने इसमें डबल रोल निभाया है। फिल्म ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी और दर्शकों को रोमांच से भरपूर सस्पेंस थ्रिलर का अनुभव दिया। हालांकि, दर्शकों की प्रतिक्रिया मिश्रित रही है, फिर भी फिल्म की कहानी और किरदारों को लेकर काजोल और कृति का अभिनय सराहा जा रहा है।

काजोल ने 16 साल की उम्र में किया था बॉलीवुड में डेब्यू, आज हैं बड़े पर्दे  की फेमस एक्ट्रेस- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | kajol made her  bollywood debut at

कपिल शर्मा के शो में काजोल ने साझा किया दिल दहला देने वाला किस्सा

फिल्म के प्रमोशन के दौरान काजोल हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचीं, जहां उन्होंने एक चौंकाने वाला किस्सा साझा किया। काजोल ने बताया कि शूटिंग के दौरान एक बार उनकी मौत की अफवाह उड़ गई थी, जो उनकी मां तनुजा तक पहुंच गई। इस खौफनाक कॉल से तनुजा काफी परेशान हो गईं थीं। काजोल ने बताया कि पहले के समय में सोशल मीडिया और मोबाइल फोन नहीं थे, जिस कारण ऐसी अफवाहें उनकी मां के लिए बहुत चिंताजनक साबित होती थीं।

काजोल ने शो में बताया, “पहले सोशल मीडिया नहीं था, फिर भी हर 5-10 साल में मेरी मौत की अफवाहें उड़ती रहती थीं। एक बार किसी ने मेरी मां को फोन करके कहा कि मेरा प्लेन क्रैश हो गया है और मेरी मौत हो गई है। यह सुनते ही मां की हालत खराब हो गई थी।” इस किस्से ने शो में मौजूद सभी को हैरान कर दिया।

फिल्म ‘दो पत्ती’ की कहानी और किरदार

‘दो पत्ती’ की कहानी घरेलू हिंसा के मुद्दे पर आधारित एक सस्पेंस-थ्रिलर है। फिल्म में कृति सेनन ने जुड़वा बहनों सौम्या और शैली का किरदार निभाया है, जो एक-दूसरे की दुश्मन हैं। फिल्म के निर्देशन की बागडोर शशांक चतुर्वेदी ने संभाली है और इसकी कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग कनिका ढिल्लों ने लिखे हैं। फिल्म में शाहीर शेख जैसे टैलेंटेड कलाकार भी नजर आ रहे हैं, जिनका प्रदर्शन दर्शकों को प्रभावित कर रहा है।

दर्शकों को मिला मिक्स रिएक्शन

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद से ‘दो पत्ती’ को दर्शकों का मिक्स रिएक्शन मिला है। कई दर्शकों ने फिल्म की कहानी और काजोल के पुलिस ऑफिसर के किरदार को सराहा, वहीं कुछ ने इसके धीमे प्लॉट को लेकर आलोचना भी की। फिर भी, काजोल और कृति की अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीता है। काजोल की यह पहली फिल्म है, जिसमें उन्होंने पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया है, और उनके इस नए अवतार को फैन्स ने बेहद पसंद किया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.